बलिया : भगतपुर गांव के डीह बहियार में शुक्रवार को दिनदहाड़े गोली मारकर एक युवक की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक भगतपुर निवासी स्व महेंद्र तांती का 37 वर्षीय पुत्र कारे तांती बताया जाता है. हत्या की खबर आस-पास के लोगों को मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की सूचना पर मृतक की मां दाहो देवी व छोटा भाई विजय तांती घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की.
Advertisement
दिनदहाड़े युवक की गोली मार कर हत्या
बलिया : भगतपुर गांव के डीह बहियार में शुक्रवार को दिनदहाड़े गोली मारकर एक युवक की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक भगतपुर निवासी स्व महेंद्र तांती का 37 वर्षीय पुत्र कारे तांती बताया जाता है. हत्या की खबर आस-पास के लोगों को मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो […]
इस संबंध में मृतक के भाई ने बताया की कारे तांती विगत तीन दिन पूर्व आगरा से छठ पर्व मनाने गांव आया था. शुक्रवार को करीब दस बजे इसी बहियार में अविस्थत अपने खेत की जुताई करवाने के लिए घर से चला था. करीब दो बजे हमें हत्या की सूचना मिली. दिनदहाड़े हुई हत्या की सूचना मिलते ही एसडीपीओ रंजन कुमार, थानाध्यक्ष मो सनाउल्लाह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
अपने बेटे की लाश देख मां दाहो देवी दहाड़ मार कर रो रही थी. वहीं मृतक की पत्नी मालती देवी अपने मायके डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाला में बतायी गयी. मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है जो अपनी मां के साथ ननिहाल में है.थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया अनैतिक संबंध में हत्या किये जाने की संभावना लग रहा है. अनुसंधान के बाद ही सही तथ्य सामने आयेगा. थाना क्षेत्र में विगत एक सप्ताह के अंदर गोली मार कर की गयी हत्या की यह दूसरी घटना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement