परिक्रमा में शामिल श्रद्धालु.
Advertisement
जयघोष के साथ कल्पवास मेले की हुई अंतिम परिक्रमा
परिक्रमा में शामिल श्रद्धालु. जय राम हरे-जय कृष्ण हरे के जयघोष से गूंज उठा सिमरिया गंगा घाट बीहट : शुक्रवार की सुबह दिव्य शक्तिपीठ सिद्धाश्रम के अखिल भारतीय सर्वमंगला परिवार के अधिष्ठाता संत शिरोमणि स्वामी चिदात्मनजी महाराज के सान्निध्य में सिमरिया कल्पवास मेले की तीसरी व अंतिम परिक्रमा की गयी .परिक्रमा को लेकर श्रद्धालुओं की […]
जय राम हरे-जय कृष्ण हरे के जयघोष से गूंज उठा सिमरिया गंगा घाट
बीहट : शुक्रवार की सुबह दिव्य शक्तिपीठ सिद्धाश्रम के अखिल भारतीय सर्वमंगला परिवार के अधिष्ठाता संत शिरोमणि स्वामी चिदात्मनजी महाराज के सान्निध्य में सिमरिया कल्पवास मेले की तीसरी व अंतिम परिक्रमा की गयी .परिक्रमा को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हाथी,घोड़े ,गाजे-बाजे से सुसज्जित भव्य परिक्रमा जुलूस सिद्धाश्रम से निकला और निर्धारित मार्गों से परिक्रमा करते पुन: कालीधाम सिद्धाश्रम पहुंचा. इस अवसर पर स्वामी चिदात्मनजी ने कहा कि जो हिंदूत्व की रक्षा नहीं कर सके उसके जीवन का कोई अर्थ नहीं है
और जो राष्ट्र अपने ज्ञान-विज्ञान व संस्कृति ,परंपरा की रक्षा न कर सके उसका कोई अस्तित्व नहीं है. उन्होंने कहा हमें राष्ट्र धर्म निभाना होगा और मानव कल्याणार्थ आपसी विद्वेष की भावना को तिलाजंली देनी होगी.उन्होंने नहाय-खाय की महत्ता पर कहा कि इसका मतलब ही है कि छठ पूजा के पूर्व अंत:व बाह्यकरण को शुद्ध करके प्रकाश-पुंज की अभ्यर्थना करना है.
कुंभ ध्वज लेकर परिक्रमा में उमड़ा जनसैलाब :कल्पवास मेले की तीसरी व अंतिम परिक्रमा के अवसर पर श्रद्धालुओं एवं कल्पवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी. कुंभ ध्वज लेकर चल रहे श्रद्धालुओं के जय राम हरे जय कृष्ण हरे,जय पावन सिमरिया धाम हरे के भजन से मेला क्षेत्र गूंज उठा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement