नीमाचांदपुरा : थाना क्षेत्र के अझौर गांव में सोमवार की रात चोरी की नियत से घर में घुसे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. भीड़ ने उक्त युवक की पिटाई भी की. बाद में उसे स्थानीय थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया युवक परना निवासी मो ताहिर का पुत्र मो बबलू अंसारी है. थाना के पुलिस अवर निरीक्षक हरिशंकर राम घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की. उक्त युवक ने पुलिस के समक्ष दिये बयान में कहा है कि जुआ खेलने के क्रम में पैसा घट गया था.
इस के लिए चोरी करने चला गया था. स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि चोरी की योजना में कुल चार लोग शामिल थे. तीन लोग भाग गये. लेकिन मुझे पकड़ लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने बताया कि आरोपित की निशानदेही पर अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है.