घटना विवादित जमीन लील गयी किसान प्रह्लाद की जिंदगी, रो-रो कर बरबस बेहोश हो जा रही थी मृत किसान की पत्नी
Advertisement
छौड़ाही में लगातार हत्या से दहशत में लोग
घटना विवादित जमीन लील गयी किसान प्रह्लाद की जिंदगी, रो-रो कर बरबस बेहोश हो जा रही थी मृत किसान की पत्नी छौड़ाही : छौड़ाही ओपी क्षेत्र में दो दिनों में दो लोगों की हत्या लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है. आसपास के लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है. हालांकि पुलिस […]
छौड़ाही : छौड़ाही ओपी क्षेत्र में दो दिनों में दो लोगों की हत्या लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है. आसपास के लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है.
हालांकि पुलिस की टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.ज्ञात हो कि बेगूसराय जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जितनी भी हत्याएं हो रही हैं, उन हत्या के पीछे कहीं न कहीं जमीन विवाद जुड़ा हुआ है. इसी विवादित जमीन ने किसान प्रह्लाद यादव की जिंदगी लील गयी. घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था. वहीं पत्नी सुनीता देवी का रो -रो कर बुरा हाल है. चार भाइयों में तीसरे नंबर पर रहे प्रह्लाद यादव अपने कब्जे की जमीन बचाने के लिए अपराधियों से भीड़ गये.
और इसके लिए उन्हें अपनी जान की कीमत चुकानी पड़ी. पुरपथार गांव के रहने वाले प्रह्लाद यादव के बारे में स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि वह मिलनसार एवं मृदुभाषी व्यक्ति था. किसानी जिंदगी से परिवार का भरण पोषण करते थे. उनके दो बेटे आनंद कुमार जो इंटरमीडिएट का छात्र है. दूसरा विक्रम जो गांव में ही रहकर पढ़ता है.
नन्ही सी बेटी खुशबू कुमारी जो अपने माता-पिता और दादा -दादी के साथ रहती थी. उसे शायद एहसास नहीं था कि मंगलवार का दिन शायद उसके लिए अमंगल बनकर आयेगा. मृतक के बड़े भाई फूल कुमार यादव, राजू यादव, संतोष यादव भाई की हत्या से पूरी तरह से टूट गये हैं . इधर हत्या के बाद आसपास के गांव में दहशत का माहौल है. विदित हो कि मंगलवार को भूमि विवाद में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में प्रह्लाद यादव की मौत इलाज के दौरान रोसड़ा में हो गयी थी.
बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. शव पूरपथार गांव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. मृतक का दाह संस्कार गांव के ही बहियार में किया गया. इधर पुलिस घटना में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार की रात जगह -जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को पथार गांव से गिरफ्तार किया है ,जिससे पूछताछ की जा रही है. मंझौल की एसडीपीओ ममता कल्याणी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसडीपीओ ने पीडि़त परिवार से मिलकर उचित न्याय का भरोसा दिया.
किसान के हत्या मामले में 14 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
थाना क्षेत्र के पूरपथार गांव में मंगलवार की दोपहर गोली मार कर किसान प्रह्लाद यादव की हत्या किये जाने के मामले में स्थानीय थाने में 14 लोगों के विरोध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया की हत्या के मामले में गांव के लालन यादव, राजीव यादव तथा नया नगर निवासी नरेश सिंह समेत 14 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना में शामिल आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement