मंझौल : आज तक देश मे सिर्फ गरीबी भगाओ का नारा दिया गया सरजमीं पर गरीबी हटाने के लिए कुछ काम नहीं किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जनधन योजना समेत अन्य योजनाओं के द्वारा सबसे निचले तबके को जोड़कर आर्थिक बदहाली दूर करने का प्रयास किया गया है. उक्त बातें मंझौल जयमंगलागढ़ के सामुदायिक भवन में भाजपा कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह बिहार विधान परिषद के मुख्य सचेतक विरोधी दल सह विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश के बीस बैंकों को राष्ट्रीयकरण कर गरीबी उन्मूलन का नारा बुलंद किया.
परंतु उससे मात्र डेढ़ करोड़ जनता ही लाभान्वित हो सकी. आज घर-घर में लोगों के बैंक खाते हैं तथा उन खाते के माध्यम से मोदी जी के विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रहे हैं. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामलखन सिंह ने राजनीतिक प्रस्ताव लाया. जिसका समर्थन पूर्व मंत्री अशोक सिंह एवं मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सर्वेश कुमार ने किया. इस मौके पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाना मेरा पहला कर्तव्य है.
सर्वेश कुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं के कथनी और करनी में समानता होनी चाहिए. कुंदन कुमार ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. नेताओं ने जयमंगलागढ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने,अनुमंडलीय अस्पताल के निर्माण को शीघ्र पूरा कराने सहित विभिन्न समस्याओं से क्षेत्रवासियों को निजात दिलाने का भरोसा दिलाया. सभा को पूर्व जिलाध्यक्ष जयराम दास,शिक्षक निर्वाचन विधान परिषद प्रत्याशी सुरेश प्रसाद राय, भाजपा नेता कुंदन कुमार, विकास कुमार, अमर कुमार, आभा सिंह, देवानंद कुशवाहा,कृष्णमोहन पप्पू, अनिल भारती आदि ने संबोधित किया. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में झंडोत्तोलन के बाद दीप जला कर विधिवत कार्यसमिति का उद्घाटन किया गया.मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रजेश कुमार, रामप्रवेश सहनी, विशनुदेव महतो, शालीग्राम सिंह रामायण महतो, मनोज सहनी, डॉ सुशील सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.