27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ तीन धराये एसपी ने किया लूटकांड का खुलासा

बेगूसराय (नगर) : जिले में अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस प्रशासन को लगातार सफलता हाथ लग रही है. पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्रा ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर लूटकांड का खुलासा किया […]

बेगूसराय (नगर) : जिले में अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस प्रशासन को लगातार सफलता हाथ लग रही है. पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्रा ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर लूटकांड का खुलासा किया है.

उन्होंने बताया कि गत दिनों मटिहानी थाना क्षेत्र में कुछ अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस संबंध में मटिहानी थाने में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में कांड के खुलासा एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहयोग से उक्त लूटकांड का खुलासा एवं अपराधियों की पहचान करने के पश्चात कांड में संलिप्त अपराधी अमित कुमार व राज कुमार, आलोक कुमार, राहुल कुमार सभी साकिन सिहमा थाना मटिहानी को गिरफ्तार कर लिया .

इनके पास से लूटी गयी मोटरसाइकिल, मोबाइल, देशी कट्टा, पांच कारतूस, शराब की बोतलें भी बरामद हुई. बरामद अवैध हथियार एवं शराब के आधार पर मटिहानी थाना में कांड 118/16 भी दर्ज किया गया. उक्त अपराधी के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि गत 16 सितंबर 2016 की रात नयागांव थाना क्षेत्र के अंगरेजी ढाला के पास भी मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम इन्हीं लोगों के द्वारा दिया गया था. जिसके संबंध में नयागांव थाना कांड संख्या 26/16 दिनांक 17 सितंबर 2016 दर्ज है. छापेमारी दल में मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मो इरशाद आलम, नयागांव थानाध्यक्ष राजकुमार, मटिहानी थानाध्यक्ष सुनील कुमार, चकिया थानाध्यक्ष राजरतन, जीरोमाइल ओपी अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, एसफसीआइ ओपी अध्यक्ष शैलेश कुमार, पुअनि पवन कुमार सिंह, पुअनि बालमुकुंद राय शामिल थे.

गिरफ्तार अपराधी व बरामद हथियार के साथ पुलिस पदाधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें