24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबमुक्त समाज बनाना है से गूंजा शहर

शराबबंदी को लेकर पूर्व मेयर के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने निकाली रैली बेगूसराय(नगर) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर रविवार को अहले सुबह से शराब बंदी को लेकर रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया. बेगूसराय नगर निगम के पूर्व मेयर संजय सिंह के नेतृत्व में फंडामेंटल स्कूल के बच्चों ने […]

शराबबंदी को लेकर पूर्व मेयर के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

बेगूसराय(नगर) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर रविवार को अहले सुबह से शराब बंदी को लेकर रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया. बेगूसराय नगर निगम के पूर्व मेयर संजय सिंह के नेतृत्व में फंडामेंटल स्कूल के बच्चों ने रतनपुर चौक वार्ड नंबर 21 से रैली निकाली. यह रैली वार्ड नंबर 17 विष्णुपुर चतुर्भूज पोखर तक गयी. इस मौके पर हमलोगों ने ठाना है, शराबमुक्त समाज बनाना है,शराब से तीन नुकसान पैसा,इज्जत व सम्मान के नारों से शहर गूंज उठा शहर.
पूर्व मेयर संजय सिंह ने कहा कि बिहार में शराबबंदी के बाद मात्र छह माह में ही लाखों परिवारों में अमन चैन व शांति कयम हुआ है. कल तक जिस परिवार में किच-किच होता था आज वह परिवार खुशहाली की जिंदगी जी रहा है. पूर्व मेयर श्री सिंह ने कहा कि गांधी जी का जो सपना था. उसे नीतीश सरकार ने पूरा कर उनके जन्म दिन पर उनके प्रति जो सम्मान स्थापित किया है.
उसकी चर्चा आज बिहार ही नहीं वरन बिहार के बाहर भी हो रही है. इस मौके पर फंडामेंटल स्कूल के मोहन कुमार,सुबोध कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, शिवचंद प्रसाद, आयुष,श्यामल, बंटी, रॉकी, राजू समेत अन्य लोग उपस्थित थे.इस मौके पर विष्णुपुर चतुर्भूज पोखर में पूर्व मेयर के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम भी चलाया गया.
जागरूकता अभियान में शामिल लोग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें