बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में कांग्रेस भवन के निकट सोमवार की देर शाम बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने झपट्टा मारकर महिला बैंक अधिकारी का पर्स छीन लिया और एनएच 28 कैची मोड़ की ओर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा पुलिस ने अपराधियों की तलाश में संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी शुरू कर दी.
पीडि़त महिला बैंक अधिकारी की शिकायत पर तेघड़ा थाने में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध छिनतई की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.पुलिस अवर निरीक्षक महेश राम ने बताया कि यूको बैंक तेघड़ा की शाखा प्रबंधक प्रशंसा कुमारी मंगलवार की शाम में बैंक का काम निबटा कर अपने घर जा रही थी.
इसी दौरान तेघड़ा बाजार में कांग्रेस भवन के निकट बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने सामान से भरा पर्स झपट्टा मार कर छीन लिया. पुलिस ने बताया कि महिला बैंककर्मी की पर्स में मोबाइल,पैनकार्ड,एटीएम कार्ड,आधार कार्ड,वोटर आइकार्ड सहित कई अन्य जरूरी कागजात भी था.घटना के संबंध में पीडि़त महिला बैंककर्मी की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.