24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को शीघ्र मिल सकेगा न्याय

समारोह. मुख्य न्यायाधीश ने किया अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन अधिवक्ताओं एवं आम जनता को दीं कई नसीहतें बलिया : सरकार जिस किसी भी राजनीतिक पार्टी की हो, वह सबकी होती है. चाहे लोगों ने उसे अपना मत दिया हो या नहीं दिया हो, लेकिन वे सबकी होती है. वही कानून बनाती है, यदि न्याय […]

समारोह. मुख्य न्यायाधीश ने किया अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन

अधिवक्ताओं एवं आम जनता को दीं कई नसीहतें
बलिया : सरकार जिस किसी भी राजनीतिक पार्टी की हो, वह सबकी होती है. चाहे लोगों ने उसे अपना मत दिया हो या नहीं दिया हो, लेकिन वे सबकी होती है. वही कानून बनाती है, यदि न्याय नहीं मिलता है तो इसके दोषी हम सभी होते हैं, किसी को सजा होती है, वह भी न्याय है और यदि वह सजा से बच जाता है तो वह भी न्याय है. कभी पुलिस की गलती से तो कभी अधिवक्ता की गलती से तो कभी न्यायाधीश के नहीं समझ पाने के कारण न्याय अपने रास्ते से भटक जाता है.
उक्त बातें पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति मो इकबाल अहमद अंसारी ने बलिया में शनिवार को अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि कोर्ट के सामने सच्चाई लाने का काम अधिवक्ताओं का होता है, इसके लिए वकीलों को अपने स्तर में सुधार लाने की नसीहत दी.
उन्होंने कहा कि यदि पुलिस व अधिवक्तागण गलती करते हैं, तो इस तरह के हालात हम लोग ही पैदा करते हैं. आम जनता जनप्रतिनिधि को संसद में चुन कर भेजती हैं, वही जनप्रतिनिधि कानून बनाते हैं.
उन्होंने जनता को सही प्रतिनिधि चुनने का अाह्वान किया. स्वागत में उपस्थित स्कूली बच्चों को देख कर कहा कि मुझे मेरा बचपन याद आ गया. जब मैं छठे क्लास में पढ़ा करता था, तो पहली बार मंच से भाषण देने का मौका मिला, तो मेरा पैड़ लड़खड़ाने लगा था. लेकिन आज जब मैं बच्चों को स्वागत गान गाते देखा तो बहुत खुशी हुई. उन्होंने कहा कि यहां सिविल कोर्ट खुल जाने से लोगों को शीघ्र न्याय मिलेगा,
इससे मुझे अपार खुशी है. पटना उच्च न्यायालय के निरीक्षी न्यायमूर्ति राकेश कुमार एवं सत्र न्यायाधीश गंगोत्री राम त्रिपाठी की मौजूदगी व जिले में बिहार सरकार के विधि सचिव संजय कुमार ने अनुमंडल व्यवहार न्यायालय बलिया के शुभारंभ होने की अधिसूचना जारी की, जो शनिवार से प्रभावी हुई. वकील संघ के अध्यक्ष रघुवर श्याम सिंह, ब्रजकिशोर मेहता, अमरभूषण सिंह, शंभु अग्रवाल, विजय चौधरी सहित अन्य अधिवक्ताओं ने उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित किया.
मंच संचालन संघ के सचिव मणिशंकर प्रसाद यादव ने किया. मौके पर जिलाधिकारी मो नौशाद युसुफ, बीएमपी आठ के समादेष्टा सुधीर सिंह, एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी, एसडीपीओ रंजन कुमार, डीएसीएलआर निरंजन कुमार, दंडाधिकारी मीणा व्यास, अवर निबंधन पदाधिकारी वंदना कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार कंठ,
बलिया बीडीओ मनोज पासवान, सीओ विभा रानी, साहेबपुरकमाल बीडीओ मनोज कुमार, डंडारी सीओ अजीत कुमार झा, थानाध्यक्ष मो सनाउल्लाह, बीइओ यदुनंदन मांझी सहित अनुमंडल क्षेत्र के कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
उद्घाटन के बाद मुख्य न्यायाधीश का स्वागत करते अधिवक्ता व उद्घाटन के बाद न्यायालय का निरीक्षण करते मुख्य न्यायाधीश.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें