24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठठेरी गली में पुलिस ने जब्त की शराब

मौके से शराब विक्रेता पुलिस को देख दुकान छोड़ कर हुआ फरार बेगूसराय(नगर) : शराब पर पूर्णत: पाबंदी लगे लगभग पांच महीने बीत चुके हैं. बहुत जगहों पर शराबबंदी का असर भी दिखा है. लेकिन शराब की सबसे बड़ी खेप लगातार बरौनी रेलवे स्टेशन से बरामद की जा रही है. शहर में शराब को बरामद […]

मौके से शराब विक्रेता पुलिस को देख दुकान छोड़ कर हुआ फरार

बेगूसराय(नगर) : शराब पर पूर्णत: पाबंदी लगे लगभग पांच महीने बीत चुके हैं. बहुत जगहों पर शराबबंदी का असर भी दिखा है. लेकिन शराब की सबसे बड़ी खेप लगातार बरौनी रेलवे स्टेशन से बरामद की जा रही है.
शहर में शराब को बरामद किया जा रहा है. इसी क्रम में नगर थाना क्षेत्र के ठठेरी गली में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की पुलिस ने छापेमारी कर 750 एमएल की नौ बोतलें, 375 एमएल की सात और 185 एमएल की आठ रॉयल स्टेज शराब जब्त की गयी. उत्पाद एसआइ शकील अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली शराब स्व योगेंद्र साह के पुत्र मनीष कुमार के बक्से की दुकान पर उतारी गयी है. जिसके बाद उत्पाद विभाग और नगर थाने की पुलिस ने बक्सा बेचने वाले मनीष कुमार की दुकान में छापेमारी की.
पुलिस को आते देख दुकानदार फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने दुकान की तलाशी की, लेकिन कहीं शराब नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने दुकान में मौजूद बक्सों की तलाशी की, तो शराब की 24 बोतल एक बक्से में मिलीं. पुलिस बरामद शराब को जब्त कर थाने ले गयी. छापेमारी दल में शकील अंसारी,अवर निरीक्षक उत्पाद संजय कुमार प्रियदर्शी,अनूप कुमार सहित कई जवान शामिल थे.
थाने की बगल वाली गली में बेची जा रही थी शराब : नगर थाना और उत्पाद विभाग के बीच वाली गली में महीनों से शराब का कारोबार चल रहा था. स्थानीय लोगों का कहना है कि ठठेरी गली में नगर थाने के कुछ लोगों के संरक्षण में शराब बेची जा रही थी. ज्ञात हो कि पुलिस द्वारा छापेमारी कर लगातार शराब जब्त की जा रही है. एक महीने पूर्व भी रतनपुर ओपी क्षेत्र के तेलिया पोखर से शराब की बड़ी खेप बरामद की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें