27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली तार गिरने से मची अफरा-तफरी मध्य विद्यालय नुरपूर में टला बड़ा हादसा

बीहट : बरौनी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नूरपुर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. शनिवार को ज्योंहि स्कूल के गेट का ताला खुला, परिसर के अंदर लगे बिजली ट्रांसफॉर्मर से टूट कर नीचे गिरे तार में करेंट प्रवाहित होता देख स्कूल के शिक्षकों एवं बच्चों के बीच भगदड़ मच गयी. शिक्षक मो.जाहिद हुसैन, […]

बीहट : बरौनी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नूरपुर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. शनिवार को ज्योंहि स्कूल के गेट का ताला खुला, परिसर के अंदर लगे बिजली ट्रांसफॉर्मर से टूट कर नीचे गिरे तार में करेंट प्रवाहित होता देख स्कूल के शिक्षकों एवं बच्चों के बीच भगदड़ मच गयी. शिक्षक मो.जाहिद हुसैन, श्रीराम सुजान सिंह, शशि कुमार चौधरी ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को वहां से हटाया एवं बिजली विभाग को मामले की सूचना दी.

सूचना पर बिजली विभाग द्वारा लाइन काट दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही बरौनी रिफाइनरी ओपी के पुलिस पदाधिकारी स्कूल पहुंचे और टूटे हुए बिजली के तार को अलग हटाया. मगर बिजली विभाग के कोई अधिकारी सूचना के बावजूद तत्काल घटना स्थल पर पहुंचना जरूरी नहीं समझे.एतिहयात बरतते हुए स्कूल में छुट्टी कर बच्चों को घर भेज दिया गया.स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक पुण्यानंद ठाकुर ने बताया कि स्कूल प्रांगण में 200 केवीए के दो ट्रांसफाॅर्मर लगे हुए हैं. ट्रांसफाॅर्मर में लगे बिजली के तारों की चपेट में आने से स्कूल के कई बच्चे पूर्व में भी जख्मी हो चुके हैं. अक्सर विद्युत तारों का टूट कर गिरना और तेज आवाज के साथ स्पार्किंग होता रहता है.

सदैव अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है.उक्त दोनों ट्रांसफाॅर्मर को स्कूल परिसर से अन्य स्थानांतरित करने के लिए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बरौनी के कार्यपालक अभियंता को लिखा गया है. किंतु विभाग की लापरवाही व उदासीनता के कारण संभव नहीं हो पाया है. वर्ष 2007 में कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बरौनी के पत्रांक 926 दिनांक 19.06.5007के द्वारा स्टीमेट का अनुमोदन एवं कार्यादेश भी निर्गत हुआ किंतु सब कुछ संचिकाओं में है.

मामले की जानकारी पूर्व में बेगूसराय के जिला पदाधिकारी, पूर्व सांसद मोनाजिर हसन को भी दी गयी थी किन्तु आश्वासन के बाद भी ट्रांसफाॅर्मर को अन्य जगह पर शिफ्ट नहीं किया गया. वहीं आज इस मामले में विद्युत विभाग के जेइ राजु कुमार सोनी ने कहा कि स्कूल के बनने से पूर्व उक्त दोनों ट्रांसफाॅर्मर वहां हैं. ट्रांसफाॅर्मर को अन्यत्र शिफ्ट करने से पहले स्कूल को डिस्मेंटलिंग चार्ज,सुपरविजन चार्ज सहित जगह की व्यवस्था करके देनी होगी.

उसके बाद ही स्कूल परिसर से उक्त ट्रांसफाॅर्मर को अन्यत्र शिफ्ट किया जा सकेगा.विदित हो कि उक्त स्कूल में लगभग 950 बच्चे प्रतिदिन इस विद्यालय में पढ़ने जाते हैं .वहीं नूरपुर पंचायत की मुखिया शोभा देवी ने कहा पूरा मामला विभागीय लापरवाही से जुड़ा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें