Advertisement
आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने जाम की सड़क
जलजमाव की समस्या को ले आक्रोशित थे ग्रामीण समस्तीपुर-तारा बरियारपुर मुख्य मार्ग को फफौत पुल के समीप किया जाम खोदाबंदपुर : प्रखंड क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. बारिश के कारण कई गली मोहल्ले बाग -बगीचा में पानी भर गया है. जिस कारण आमलोगों को काफी […]
जलजमाव की समस्या को ले आक्रोशित थे ग्रामीण
समस्तीपुर-तारा बरियारपुर मुख्य मार्ग को फफौत पुल के समीप किया जाम
खोदाबंदपुर : प्रखंड क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. बारिश के कारण कई गली मोहल्ले बाग -बगीचा में पानी भर गया है. जिस कारण आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बीती रात वर्षा के कारण फफौत पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 01,04 एवं 05 के सैकड़ों घरों में पानी भर गया. पूर्व से ही लोग जमा पानी निकासी को लेकर जूझ रहे थे .ऊपर से गुरुवार की रात हुई बारिश ने लोगों को और परेशान कर दिया. शुक्रवार की अहले सुबह आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर-तारा बरियारपुर मुख्य मार्ग को फफौत पुल के समीप बांस बल्ला लगा कर सड़क को जाम कर दिया. जिससे राहगीरों को भारी फजिहतों का सामना करना पड़ा. पूर्व मुखिया अनिल कुमार के नेतृत्व में सड़क जाम कर रहे दर्जनों आक्रोशित लोगों ने बताया कि वर्तमान मुखिया द्वारा जल निकासी की व्यवस्था नहीं किये जाने से उन लोगों को जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
घंटों सड़क जाम रहने के बाद भी छह घंटे तक किसी भी पदाधिकारी ने जाम स्थल पर पहुंच यातायात बहाल करवाने की कोशिश नहीं की. इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि सड़क जाम होने की सूचना एसडीओ, बीडीओ, सीओ और खोदाबंदपुर पुलिस को घंटों पहले दी जा चुकी थी. इन लोगों ने कहा कि घर में पानी लग जाने में कारण उन लोगों का चूल्हा भी बंद पड़ा है.
घंटों जाम रहने के बाद सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव,सअनि लाल बाबू मिश्रा पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाया. इसके बाद यातायात बहाल हुआ. विदित हो की तारा बरियारपुर-नरहन मार्ग की जीर्णोद्धार व चौड़ीकरण करने के क्रम में उक्त सड़क का नाला जाम हो गया. इस संदर्भ में पंचायत की मुखिया किरण देवी ने बतलाया की मोहल्ले में कई दिनों से जलजमाव है. एक सप्ताह पूर्व मोहल्ले से जलनिकासी करवाने को लेकर जिला परिषद उपाध्यक्ष मो सुभान, स्थानीय मुखिया,सरपंच दिलदार हुसैन सहित दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन जिला अधिकारी को दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement