साहेबपुरकमाल : प्रखंड क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक पंचायत में डायरिया की चपेट में आ जाने से एक ही परिवार के चार व्यक्ति बीमार हो गये.जिसमें एक बच्चे की मौत हो गयी. डायरिया से आक्रांत सभी लोगों का खगडि़या सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है .पंचायत के मुखिया सुबोध यादव ने बताया कि विष्णुपुर आहोक पंचायत के वार्ड नंबर 15 में अविस्थत तुलसीटोल गांव में रविवार की सुबह राजेंद्र पासवान के घर में डायरिया फैल जाने से 40
वर्षीय राजेंद्र पासवान,35 वर्षीय उसकी पत्नी बबिता देवी, 7 वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार तथा एक वर्षीय पुत्र एस कुमार को बारी-बारी से कै-दस्त शुरू हो गया.आनन -फानन में आसपास के लोग सभी को अस्पताल लेकर चल दिया. अस्पताल जाने के क्रम में ही राजेंद्र पासवान के 7 वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार मेडिकल टीम के साथ प्रभावित क्षेत्र पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. और गांव में दवा का छिड़कावकराया.उन्होंने बताया कि डायरिया से बचाव के लिए लोगों को खान-पान और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचने का सुझाव भी दिया .