बलिया : सरकार द्वारा बाढ़पीडि़त पशुपालकों के बीच वितरण होने वाले चारे को लेकर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब दर्जनों बाढ़पीडि़त महिलाओं ने सरकारी सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी में लगभग दो क्विंटल भूसा लेकर चलते बने. इन महिलाओं के आगे वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी की एक न चली. इस संबंध में प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी रविश रंजन व भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी बैद्यनाथ राय ने बताया कि जब बाढ़पीडि़त महिलाएं जबरदस्ती भूसा का उठाव करने लगीं तब इसकी सूचना थानाध्यक्ष मो. सनाउल्लाह को दी गयी .सूचना पाते ही थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे .
कई महिलाओं से लूटे गये भूसा को बरामद किया. तब तक करीब दो सौ किलो भूसा लेकर महिलाएं चलती बनीं. इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि शुक्र वार तक कुल 1273 पशुपालकों के बीच 15 हजार 360 किलो भूसा का वितरण किया जा चुका है.