ग्रामीणों ने कहा,गांव से बकरियों की चोरी कर भाग रही थी
Advertisement
गांव से चुरायी गयी बकरियों से लदी बोलेरो पानी में पलटी
ग्रामीणों ने कहा,गांव से बकरियों की चोरी कर भाग रही थी बछवाड़ा : थाना क्षेत्र की फतेहा पंचायत स्थित गंगा सागर मोड़ पर बकरी चुरा कर भाग रहे बोलेरो पानी में पलट गयी. वहीं वाहन चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बोलेरो तेघड़ा की तरफ विद्यापति जाने वाली सड़क से गुजर रही […]
बछवाड़ा : थाना क्षेत्र की फतेहा पंचायत स्थित गंगा सागर मोड़ पर बकरी चुरा कर भाग रहे बोलेरो पानी में पलट गयी. वहीं वाहन चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बोलेरो तेघड़ा की तरफ विद्यापति जाने वाली सड़क से गुजर रही थी .अचानक गंगा सागर मोड़ पर वाहन अनियंत्रित हो कर पानी में पलट गया. लोग घटना की खबर सुनकर मदद के लिए पहुंचे. लोगों ने देखा कि बोलेरो में 13 बकरियां लदी हुई थी .सभी बकरियों के चारों पैर व मुंह बंधे हुए थे. वाहन पानी में होने की वजह से नंबर का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगाें के द्वारा सभी बकरियों को पानी से बाहर निकाला गया.
सुबह होते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. धीरे -धीरे यह खबर आग की तरह फैल गयी. वहीं दादुपुर पंचायत के रानी टोल दियारा निवासी विकास राय,सुरो निवासी दुलारचन सहनी ने जब सुना कि बोलेरो पानी में पलट गया है. जिस पर बकरी लदी हुई थी. घटना स्थल पर पहुंच कर अपनी -अपनी बकरी की पहचान की. उन लोगाें ने बताया कि सोमवार की सुबह दो अज्ञात लोग बांध के किनारे बोलेरो लेकर आये और वहां बंधीं दो बकरियों को लेकर भागने लगे, जब तक हमलोग दौड़े, तब तक वे भाग गये. सुबह लोगों ने बताया कि बकरी लेकर भाग रही बोलेरो पानी में पलट गयी है, तो हम यहां तक पहुंचे. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि बोलेरो व बकरियों को कब्जे में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement