बेगूसराय(नगर) : बिहार सरकार के द्वारा जब से जिले में लोक शिकायत निवारण कार्यालय खोला गया है तब से फरियादियों की भीड़ जुटने लगी है. जनता दरबार के जगह अब फरियादी इसी कार्यालय में अपनी समस्याओं सें संबंधित आवेदन जमा कर कार्रवाई के लिए गुहार लगा रहे हैं. गुरुवार को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संजीव प्रियदर्शी ने अपने कार्यालय कक्ष में कई मामलों का ऑन द स्पॉट निराकरण किया.
उन्होंने अपने कोर्ट में बिजली विभाग के सहायक अभियंता धनंजय ठाकुर व ग्रामीण क्षेत्र के जेई अमित कुमार को नोटिस भेज कर सूचक एक बीपीएल परिवार लाखो थाना क्षेत्र के इनियार गांव निवासी बौधू महतो के मामले में फटकार लगायी. फरियादी ने शिकायत किया कि बिजली विभाग के कर्मी मेरे घर पर बिजली का तार और मीटर रख कर चला गया है. आज तक बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया है. इसके अलावा भी कई फरियादी के मामले का त्वरित निष्पादन किया गया.