Advertisement
ट्रेनें बंद होने से यात्री हलकान
समस्या. बाढ़ का पानी आने से 26 जुलाई तक परिचालन कर दिया गया है बंद बेगूसराय स्टेशन पर सैकड़ों यात्री हो रहे हलकान बेगूसराय (नगर) : सहरसा-मानसी रेलखंड पर अचानक कोसी नदी के जल स्तर में वृद्धि हो जाने के कारण पूरे इलाके में बाढ़ का पानी फैल गया है. बाढ़ के पानी की तेज […]
समस्या. बाढ़ का पानी आने से 26 जुलाई तक परिचालन कर दिया गया है बंद
बेगूसराय स्टेशन पर सैकड़ों यात्री हो रहे हलकान
बेगूसराय (नगर) : सहरसा-मानसी रेलखंड पर अचानक कोसी नदी के जल स्तर में वृद्धि हो जाने के कारण पूरे इलाके में बाढ़ का पानी फैल गया है. बाढ़ के पानी की तेज धारा के कारण मानसी-सहरसा रेलखंड पर फनगो हॉल्ट के समीप कोसी के बढ़ते दबाव को लेकर सहरसा- मानसी रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन समस्तीपुर के डीआरएम सुंधाशु शर्मा ने 26 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया है. बताया जाता है कि कोसी नदी का पानी रेल पटरी के समीप पहुंच गया है.
बेगूसराय स्टेशन पर यात्रियों के बीच अफरा-तफरी : ट्रेन का परिचालन बंद होने से बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर सहरसा की ओर जाने वाले सैकड़ों की संख्या में रेल यात्री बेगूसराय स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं. कुछ यात्री तो सड़क मार्ग से गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो रहे हैं लेकिन अभी भी अधिकांश यात्री ट्रेन परिचालन का इंतजार कर रहे हैं. बेगूसराय स्टेशन स्थित प्लेटफॉर्म नंबर एक एवं दो पर यात्री जहां-तहां पड़े हैं.
सात जोड़ी अप व डाउन ट्रेनें की गयी है रद्द : बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर सात जोड़ी अप व डाउन ट्रेनें रद्द कर दी गयी है.जिसके कारण सहरसा से आनंद बिहार तक जाने वाली 13205 जनहित एक्सप्रेस,सहरसा से अमृतसर जाने वाली 15209 जनसेवा एक्सप्रेस, सहरसा से दिल्ली तक जाने वाली 12203 गरीबरथ एक्सप्रेस, सहरसा-बरौनी 15275 ट्रेन जनसेवा, पूर्णिया कोर्ट से हटिया रांची तक जाने वाली 18697 कोसी एक्सप्रेस, सहरसा से पटना तक जाने वाली 12567 राज्यरानी एक्सप्रेस, 23225 सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15209 सहरसा से अमृतसर ट्रेनें रद्द हो गयी है. सोमवार को जनसेवा एक्सप्रेस को बरौनी जंकशन और गरीबरथ को समस्तीपुर जंकशन से ही वापस रवाना कर दिया गया.
क्या कहते है लोग
मैं लक्ष्मी नारायण कॉलेज वनगांव सहरसा से ऑनर्स कर रहा हूं. मेरी परीक्षा 27 जुलाई को है. सहरसा की ओर ट्रेन का परिचालन बंद होने से 10 बजे दिन से ही सहरसा जाने के लिए परेशान हूं.
संजीत कुमार
मेरी पत्नी एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित है. उसे सहरसा से बेगूसराय डॉक्टर के यहां दिखाने के लिए लाना था. ट्रेन बंद होने से घर के सभी लोग परेशान हैं. मैं बेगूसराय शहर में ही रहता हूं. सहरसा जाने के लिए परेशान हूं.
विशो दास
मैं पटना से बेगूसराय बस से पहुंचा हूं. सहरसा जनसेवा पकड़ने के लिए बेगूसराय स्टेशन पहुंचा तो पता चला कि ट्रेन रद्द है. कोई ट्रेन नहीं होने से भूखे-प्यासे परेशान हूं.
मुरारी राय
मेरा घर सहरसा बाजार में है. मेरे घर में श्राद्धकर्म है. आज मुझे वहां तक पहुंचना था लेकिन मैं रास्ते में ही हूं. लगता है कि अब समय से नहीं पहुंच सकूंगा.
अशोक कुमार सहनी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement