24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूध व्यवसायी को गोली मार किया घायल

सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज घटना का मुख्य कारण जमीन विवाद बताया जा रहा बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय-रोसड़ा पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया मां कल्याणी दुर्गास्थान के पास सोमवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े एक दुग्ध व्यवसायी कंकौल गांव निवासी 38 वर्षीय ललन यादव को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल […]

सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज

घटना का मुख्य कारण जमीन विवाद बताया जा रहा
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय-रोसड़ा पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया मां कल्याणी दुर्गास्थान के पास सोमवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े एक दुग्ध व्यवसायी कंकौल गांव निवासी 38 वर्षीय ललन यादव को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल युवक मूसो यादव का पुत्र है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों के द्वारा चलायी गयी गोली ललन यादव के गर्दन के बगल से होकर थोड़ा छिलती हुई निकल गयी.
घटना उस समय हुई जब श्री यादव दूध संग्रह कर कंकौल वापस लौट रहे थे. घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाने के एसआइ धर्मेंद्र कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने घटनास्थल से चार गोलियों के खोखे बरामद किया. घटना की पुष्टि करते हुए सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि गोली से घायल ललन यादव खतरे से बाहर है. एसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना का मुख्य कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पांच को नामजद किया गया है. इसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित कैलाश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दिनदहाड़े हुई घटना से लोगों में दहशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें