28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारी से दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ा

विरोध प्रदर्शन. शहर में कर्मचारियों ने निकाला विशाल जुलूस बेगूसराय(नगर) : तेघड़ा अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा अनुमंडल कर्मी के साथ दुर्व्यवहार , गाली-गलौज, मारपीट की घटना का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है. इस घटना को लेकर कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कर्मचारी महासंघ के द्वारा […]

विरोध प्रदर्शन. शहर में कर्मचारियों ने निकाला विशाल जुलूस

बेगूसराय(नगर) : तेघड़ा अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा अनुमंडल कर्मी के साथ दुर्व्यवहार , गाली-गलौज, मारपीट की घटना का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है. इस घटना को लेकर कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कर्मचारी महासंघ के द्वारा विशाल जुलूस निकाला गया. अपनी मांगों को लेकर तख्ती बैनर के साथ कर्मचारियों ने जम कर शासन और प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. जुलूस कर्मचारी भवन से निकल कर नगर निगम, सदर अस्पताल होते हुए
समाहरणालय पर पहुंच कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. बाद में जुलूस सभा में तबदील हो गया. इस मौके पर प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए महासंघ के राज्य अध्यक्ष शशिकांत राय ने सरकार की कर्मचारी , मजदूर किसान विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि आज ठेका संविदा के नाम पर पढ़े-लिखे शिक्षित
नौजवानों का श्रम शोषण किया जा रहा है. पुराने पेंशन नीति को समाप्त कर नयी पेंशन नीति लाद कर कर्मचारियों के साथ नाइंसाफी की जा रही है. सातवां वेतन आयोग की सिफारिश के तहत कर्मचारियों के वेतन भत्ते में कटौती की जा रही है. इसलिए तमाम कर्मचारियों को एकजुट होकर अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर 2 सितंबर 2016 के आम हड़ताल को पूरी एकजुटता के साथ सफल बनाना होगा.
इस मौके पर श्री राय ने तेघड़ा अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा कर्मचारियों के साथ इस तरह के रवैया पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. इस मौके पर महासंघ के प्रभारी जिला मंत्री मोहन मुरारी ने तेघड़ा अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा इस तरह के रवैया पर क्षोभ एवं रोष व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे पदाधिकारी पर अविलंब दंडात्मक कार्रवाई की जाये. श्री मुरारी ने कहा कि अगर इस दिशा में कार्रवाई नहीं की गयी तो
जिले भर में आंदोलन को तेज किया जायेगा. इस मौके पर कर्मचारी नेता अजय कुमार सिन्हा, रामदेव साहू, राजनंदन चौधरी, रामप्रवेश सिंह, राजीव कुमार अंबष्ट, मथुरा ठाकुर, रेणु कुमारी, दिलीप मल्लिक, अरविंद कुमार सिंह, अरुण कुमार, अशोक कुमार समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें