किस्तों में मिलती है मुश्किल से आठ घंटे बिजली
Advertisement
लचर बिजली व्यवस्था से उपभोक्ताओं में आक्रोश
किस्तों में मिलती है मुश्किल से आठ घंटे बिजली लो वोल्टेज बना परेशानी का सबब, कभी भी हो सकता है उग्र आंदोलन छौड़ाही : स्थानीय छौड़ाही बाजार सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की लचर व्यवस्था से उपभोक्ताओं में न सिर्फ भारी आक्रोश है, बल्कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण उग्र आंदोलन भी […]
लो वोल्टेज बना परेशानी का सबब, कभी भी हो सकता है उग्र आंदोलन
छौड़ाही : स्थानीय छौड़ाही बाजार सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की लचर व्यवस्था से उपभोक्ताओं में न सिर्फ भारी आक्रोश है, बल्कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण उग्र आंदोलन भी हो सकता है . स्थिति इतनी बदतर है कि 24 घंटे में मुश्किल से महज आठ घंटे बिजली अापूर्ति हो रही है और उस पर से भी लो वोल्टेज की समस्या लोगों के लिए परेशानी का सबब बना है. बताते चलें कि छौड़ाही बाजार में यूको बैंक,
सुधा मिल्क पार्लर, भारत गैस एजेंसी सहित कई प्रतिष्ठित व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं, जहां प्रतिदिन सैकड़ों ग्राहकों की आवाजाही होती रहती है. इसके अलावा प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ज्ञानोदय ए कैरियर ऑरियेंटेंड पब्लिक स्कूल भी है. इसके साथ ही छोटे-बड़े विभिन्न प्रकार की व्यावसायिक दुकानें हैं. आसपास के इलाके में भी बिजली की हालत ठीक नहीं है. लिहाजा आम उपभोक्ताओं में शासन -प्रशासन के प्रति नाराजगी है.
कई उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर विभाग के अधिकारियों के यहां कई बार शिकायत की जाती रही है. लेकिन अधिकारी ऊपर से ही गड़बड़ी की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. कुल मिलाकर समय रहते अगर इस ओर विभागीय अधिकारियों ने सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो किसी बड़े आंदोलन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement