हाजत में परिवादी के साथ मारपीट करने का मामला
Advertisement
रोहतास के कमांडेंट को मिली जमानत
हाजत में परिवादी के साथ मारपीट करने का मामला बेगूसराय(कोर्ट) : मारपीट मामले के आरोपित तत्कालीन डीएसपी तेघड़ा सह वर्त्तमान रोहतास जिले के कमांडेंट परवेज अख्तर ने आज न्यायिक दंडाधिकारी राकेश कुमार के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जमानत याचिका दाखिल की. जिसे सुनवाई के बाद स्वीकृत करते हुए अाठ हजार के दो मुचलका पर रिहा […]
बेगूसराय(कोर्ट) : मारपीट मामले के आरोपित तत्कालीन डीएसपी तेघड़ा सह वर्त्तमान रोहतास जिले के कमांडेंट परवेज अख्तर ने आज न्यायिक दंडाधिकारी राकेश कुमार के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जमानत याचिका दाखिल की. जिसे सुनवाई के बाद स्वीकृत करते हुए अाठ हजार के दो मुचलका पर रिहा करने का आदेश दिया.
ज्ञात हो कि तत्कालीन डीएसपी सह वर्त्तमान रोहतास जिले के कमांडेंट परवेज अख्तर पर आरोप है कि 20 सितंबर 1997 को 11 बजे दिन से 6 बजे शाम तक फुलबड़िया थाना निवासी परिवादी शंकर मुरारका को फुलबड़िया थाना बुला कर गलत आरोप लगा कर डंडे से मारपीट की. घटना को लेकर परिवादी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहां नालसी 868सी/97 दाखिल की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement