बेगूसराय (नगर) : नवोदय विद्यालय में अराजक माहौल, ध्वस्त शैक्षणिक व्यवस्था एवं तानाशाह प्राचार्य को हटाने को लेकर चलाये जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत जिला पदाधिकारी ऑफिस के सामने नंग-धड़ंग प्रदर्शन किया. तानाशाही प्राचार्य इस्तीफा दो, छात्रा पर फर्जी मुकदमा वापस लो, निकाले गये छात्रों को वापस लो, अच्छी शिक्षा एवं मेन्यू के अनुसार खाना दो आदि नारे लगाये.
प्रदेश सहमंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि प्राचार्य की मनमानी एवं तानाशाही रवैये के चलते आज नवोदय विद्यालय जो कि बेगूसराय का गौरव था, आज पूरी तरह से शिक्षण व्यवस्था चरमरा गयी है. इस अराजकता के खिलाफ जो भी आवाज बुलंद किया, उसके विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया. मौके पर छात्र नेता सोनू, राहुल, नागा, रवि, जेएनबी रंजीत भारतेंदु, संतोष, आलोक, अन्नू, पंकज सहित निकाले गये दर्जनों छात्र उपस्थित थे.