बेगूसराय : बेगूसराय जिले के खाेदाबंदपुर थाने के नकटा गांव में शुक्रवार की सुबह छज्जा गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में नकटा गांव निवासी 55 वर्षीय सागर पासवान, 57 वर्षीय विशो पासवान और 21 वर्षीय विनोद पासवान शामिल है.
वहीं, घायलों में लालो पासवान, अजय पासवान, विकास कुमार शामिल हैं. बताया जाता है कि लालो पासवान के निर्माणाधीन मकान पर छप्पर चढ़ाया जा रहा था. इस दौरान अचानक छत का छज्जा लोगों के शरीर पर गिर गया. इससे गृहस्वामी समेत छह लोग दब गये.
इससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. अन्य लोगों को अस्पताल में भरती कराया. छज्जा गिरते ही कोहराम मच गया. लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलते ही एसडीएम डॉ विद्यानंद सिंह, एसडीपीओ ममता कल्याणी, बीडीओ कुमुद रंजन, सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव, खोदाबंदपुर थानाध्यक्ष रू बीकांत कच्छप, छौड़ाही ओपी अध्यक्ष सर्वजीत कुमार, एएसआइ लालबाबू मिश्रा, अब्दुल रज्जाक खां, नारायण ठाकुर ने पहुंच कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.