बीहट : कॉमरेड चंद्रशेखर सिंह जयंती शताब्दी समारोह के मौके पर बीहट मध्य विद्यालय परिसर में भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा बीहट के दूसरे दिन गुरूदासपुर, रतनपुर चौक एवं खैराजी टोला सहित विभिन्न मोहल्लों में इप्टा कलाकारों द्वारा रंग चौपाल कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. जगह-जगह नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कर लोगों को जागरूक किया गया.
इप्टा सचिव अशोक कुमार पासवान के नेतृत्व में चंद्रशेखर भारद्वाज के लिखित गीत व शांति के संदेश गीत ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इप्टा महासचिव शैलेंद्र कुमार ने भव्य आयोजन के लिए बीहटवासियों को धन्यवाद दिया. मौके पर आयोजन समिति अध्यक्ष रामरतन सिंह, बिहार राज्य कार्यकारी अध्यक्ष सीताराम सिंह, अध्यक्ष अशोक पाठक, रामउदगार सिंह, रमेश शर्मा, अमरनाथ सिंह, अशोक ठाकुर आदि उपस्थित थे.