मचा कोहराम
Advertisement
बखरी व गढ़पुरा में लगी आग, सैकड़ों बेघर
मचा कोहराम रविवार का दिन शायद बेगूसराय जिले के कई हिस्सों के लिए विनाशकारी साबित हुआ. सुबह से ही तेज हवा किसी अनहोनी की घटना को दरशा रहा था. जैसे -जैसे दिन ढलता गया अग्निदेवता का कूपित होना शुरू हो गया. जिले के कई क्षेत्रों में अग्नि ने अपना विकराल रूप धारण कर सैकड़ों परिवारों […]
रविवार का दिन शायद बेगूसराय जिले के कई हिस्सों के लिए विनाशकारी साबित हुआ. सुबह से ही तेज हवा किसी अनहोनी की घटना को दरशा रहा था. जैसे -जैसे दिन ढलता गया अग्निदेवता का कूपित होना शुरू हो गया. जिले के कई क्षेत्रों में अग्नि ने अपना विकराल रूप धारण कर सैकड़ों परिवारों के आशियाने को चंद मिनटों में ही राख के ढेर में बदल दिया.
तेज हवा ने लोगों की बढ़ायी मुसीबत
बखरी/गढ़पुरा/नावकोठी : बखरी प्रखंड क्षेत्र में अचानक अग्निकांड की घटना ने लोगों के बीच चंद मिनटों में ही कोहराम मचा दिया. वागवन पंचायत के लौछे गांव के भुट्टू टोल में आग लगी. इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इसी बीच गढ़पुरा अंचल क्षेत्र के कोरियामा पंचायत के भूईधारा गांव में आग लगने से कई गांव जल कर राख हो गये.
बताया जाता है कि आग की निकली एक चिनगारी इतनी शक्त्शिाली थी कि देखते ही देखते दूर तक के क्षेत्रों को अपने आगोश में ले लिया. तेज हवा के कारण आग को बेकाबू होने में कुछ भी समय नहीं लगा. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया . बताया जाता है कि अाग की लपटें भूईधारा गांव को राख में तबदील करते हुए बलुआहा गांव पहुंच गयी. बताया जाता है कि इस घटना में 400 से अधिक परिवारों का घर राख हुआ है.
चारों तरफ लोगों की चीख व पुकार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. भीषण अग्निकांड की सूचना पर अनुमंडल मुख्यालय से एक दमकल भेजा गया जो इस भीषण अग्नि के सामने ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत चरितार्थ हुई. बताया जाता है कि इस दौरान दमकल का पानी समाप्त हो गया. जिसके बाद वह दमकल भी घटना स्थल से वापस लौट गयी. समाचार भेजे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
बताया जाता है कि इस भीषण अग्निकांड की घटना में नावकोठी, बखरी व गढ़पुरा क्षेत्र के लोग प्रभावित हुए हैं. घटना के बाद प्रशासन की टीम के द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेना शुरू कर दिया गया है. अभी तक सरकारी रिपोर्ट नहीं प्राप्त हो पाया था कि इस भीषण अग्निकांड में कितने परिवारों का आशियाना व अरमान राख हुआ है. वहीं कितने की संपत्ति अग्नि को भेंट चढ़ी है. पूरे दिन इस भीषण अग्निकांड की घटना को लेकर क्षेत्र में कोहराम मचा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement