24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंझौल पहुंची नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा

बेगूसराय(नगर) : नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के द्वारा बेगूसराय से गढ़पुरा तक शुरू की गयी पदयात्रा दूसरे दिन मंझौल पहुंची. पदयात्रा में शामिल लोगों का स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया . मंझौल पहुंचने पर पदयात्रियों ने भोजन के बाद विश्राम किया. इसके बाद वहां से शाम में पदयात्री आगे के लिए रवाना […]

बेगूसराय(नगर) : नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के द्वारा बेगूसराय से गढ़पुरा तक शुरू की गयी पदयात्रा दूसरे दिन मंझौल पहुंची. पदयात्रा में शामिल लोगों का स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया . मंझौल पहुंचने पर पदयात्रियों ने भोजन के बाद विश्राम किया. इसके बाद वहां से शाम में पदयात्री आगे के लिए रवाना हुए. नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा के नेतृत्वकर्ता राजीव कुमार ने बताया कि पदयात्रा में शामिल सदस्यों का जिस तरह से स्वागत किया जा रहा है

वह बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह के प्रति समर्पण को दरसाता है.माथे पर गांधी टोपी व हाथों में तिरंगा लेकर पदयात्री इस कड़ाके की धूप व गरमी की परवाह किये बगैर उत्साह के साथ इस यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं. 34 किलोमीटर की इस यात्रा में पदयात्रियों के स्वागत के लिए जगह-जगह लोग बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं.

21 अप्रैल को पदयात्रा में शामिल सभी सदस्य गढ़पुरा नमक सत्याग्रह स्थल पर पहुंचेंगे. जहां बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों के द्वारा पदयात्रा में शामिल लोगों का जोरदार स्वागत किया जायेगा.इस मौके पर आयोजित समारोह में बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह के

बारे में चर्चा की जायेगी. इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें