24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ ने डायबिटीज व इसके दुष्प्रभाव की जानकारी दी

बेगूसराय(नगर) : शहर के संत जोसेफ स्कूल के प्रांगण में प्रात: कालीन सभा में भारतीय चिकित्सा संघ के तत्वावधान में बच्चों के बीच विश्व स्वास्थ्य सप्ताह के तहत महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी. इस मौके पर मधुमेह की रोकथाम व देखभाल पर प्रकाश डाला गया. भारतीय चिकित्सक संघ बेगूसराय शाखा के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार ने […]

बेगूसराय(नगर) : शहर के संत जोसेफ स्कूल के प्रांगण में प्रात: कालीन सभा में भारतीय चिकित्सा संघ के तत्वावधान में बच्चों के बीच विश्व स्वास्थ्य सप्ताह के तहत महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी. इस मौके पर मधुमेह की रोकथाम व देखभाल पर प्रकाश डाला गया. भारतीय चिकित्सक संघ बेगूसराय शाखा के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार ने देश में मधुमेह रोगियों की बढ़ती संख्या एवं उसके दुष्प्रभाव के बारे में बच्चों को जानकारी दी.

आज की भागदौड़ भरी आधुनिक जीवन शैली को मधुमेह का मुख्य कारण बताया. इस मौके पर संघ के सचिव डॉ मुकेश कुमार, डॉ रामरेखा,डॉ गोविंद,डॉ दीपक समेत अन्य चिकित्सकों ने मधुमेह रोग के बारे में स्कूली बच्चों को बताया. इस मौके पर चिकित्सकों ने छात्र जीवन में बुरे लतों जैसे अधिक समय तक व्हाट्सप एवं टेलीविजन से चिपके रहने, हानि पहुंचाने वाले खाद्य सामग्री आदि से दूर रहने की सलाह दी.
इस मौके पर विद्यालय के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह ने बच्चों को व्यायाम, शारीरिक परिश्रम, नियमित खान-पान,खेलकूद एवं जंकफूड जैसे खाद्य पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत से ही विकसित भारत बन सकता है. जन-जन में जागरूकता फैला कर ही हम मधुमेह जैसी बीमारी को भगा पायेंगे.
इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका अनिता तलवार ने अतिथियों का स्वागत किया. इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक कुमार पल्लव, कौशल किशोर, राजीव रंजन, सिद्धनाथ पाठक, अनामिका, संजय कुमार सिंहा, विकेश कुमार सिंह, गौरी मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें