Advertisement
अगलगी . जिले में दूसरे दिन भगवानपुर समेत कई हिस्सों में खेतों में लगी आग
प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को अग्निकांड ने कहर बरपा कर क्षेत्र के दर्जनों किसानों की मुंह की रोटी छीन ली. भीषण अग्निकांड की घटना को लेकर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. घंटों लोग आग से जूझते रहे. चारों तरफ कोहराम मचा रहा. घंटों मची रही अफरा-तफरी भगवानपुर : भगवानपुर प्रखंड के अतरूआ, समस्तीपुर, चुरामनचक, […]
प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को अग्निकांड ने कहर बरपा कर क्षेत्र के दर्जनों किसानों की मुंह की रोटी छीन ली. भीषण अग्निकांड की घटना को लेकर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. घंटों लोग आग से जूझते रहे. चारों तरफ कोहराम मचा रहा.
घंटों मची रही अफरा-तफरी
भगवानपुर : भगवानपुर प्रखंड के अतरूआ, समस्तीपुर, चुरामनचक, पासोपुर चौर में भीषण अग्निकांड की घटना में लगभग ढाई सौ एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. बताया जाता है कि आग की निकली एक चिनगारी ने चंद मिनटों में ही किसानों के अरमान को राख कर दिया. दिन के 12 बज कर 40 मिनट पर आग की लपटें एक खेत से उठी जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया.
इस अग्निकांड में अतरूआ, बसही,पाली, लखनपुर, चुरामनचक, पासोपुर चौर के ढाई सौ एकड़ में लगी गेहूं की फसल राख हो गयी. अग्निकांड में चुरामनचक में एक दर्जन घर भी जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि घटना के बाद लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गयी. घटना स्थल पर पहुंचने वाले लोग घंटों आग से जूझते रहे. तेज हवा के कारण आग पर काबू पाने में दमकल व स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पूरे दिन इलाके में अग्निकांड की घटना को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
आग पर काबू पाने के लिए पदाधिकारी व सुरक्षाकर्मी भी रहे पूरी तरह से मुस्तैद : भगवानपुर में भीषण अग्निकांड की घटना को लेकर अतरूआ,लखनपुर, समस्तीपुर, चुरामनचक, पासोपुर चौर में लगी आग पर काबू पाने के लिए लगातार बीडीओ रविरंजन, सीओ अशोक कुमार,समेत अन्य पदाधिकारी व बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद रहे. जिले में कहीं भी दमकल की व्यवस्था ठीक नहीं रहने को लेकर एक बार फिर भगवानपुर के क्षेत्र में भी किसानों के बीच काफी आक्रोश देखा गया. किसानों व स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर घंटों बाद काबू पाया. अगर आग पर काबू पाया नहीं गया होता तो इस क्षेत्र की बड़ी आबादी भी इसकी चपेट में आ सकते थे.
अग्निकांड की घटना के बाद जनप्रतिनिधियों ने लिया जायजा:
भगवानपुर के विभिन्न इलाके में अग्निकांड की घटना के बाद बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने घटनास्थल का जायजा लेकर अग्निकांड की जानकारी प्राप्त की. पीडि़त किसानों को जनप्रतिनिधियों ने सांत्वना देते हुए सरकार से क्षतिपूर्त्ति की राशि मुहैया कराने की मांग की. स्थानीय विधायक रामदेय राय, जदयू नेता गुंजन कुमार,
प्रमुख ओरसिल पासवान, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान, पूर्व सांसद राजवंशी महतो, किसान नरेश राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष दिनेश चैरसिया, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष यशवंत कुमार, शंभु चौधरी पहुंच कर किसानों को सांत्वना दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement