Advertisement
नहीं मिली शराब, तो तबीयत हुई खराब
नशामुक्ति केंद्र खोलने की मांग जगदीशपुर : शराबबंदी के बाद प्रतिदिन नशा का सेवन करने वाले एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गयी, जिसे इलाज हेतु नगर के एक नीजि क्लिनिक में भरती कराया गया. शराब के आदि टून्नू नामक व्यक्ति के अचानक हाथ -पैर सहित शरीर के अन्य हिस्से कांपने लगे ,जिसका इलाज नीजि क्लिनिक […]
नशामुक्ति केंद्र खोलने की मांग
जगदीशपुर : शराबबंदी के बाद प्रतिदिन नशा का सेवन करने वाले एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गयी, जिसे इलाज हेतु नगर के एक नीजि क्लिनिक में भरती कराया गया. शराब के आदि टून्नू नामक व्यक्ति के अचानक हाथ -पैर सहित शरीर के अन्य हिस्से कांपने लगे ,जिसका इलाज नीजि क्लिनिक में कराया गया.
नशा के आदि लोगों के परेशानी को देखते हुए पूर्व वार्ड पार्षद सुभाष कुमार सहित अन्य लोगों ने राज्य सरकार से अनुमंडल मुख्यालय तथा प्रखंड मुख्यालय में भी नशामुक्ति केंद्र शीघ्र खोलने की मांग की है.
जदयू कार्यकर्ताओं ने निकाली जागरूकता रैली : जगदीशपुर. जदयू प्रखंड कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. प्रखंड अध्यक्ष मंजी चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नया टोला मोड़ से हाथ में बैनर पोस्टर लेकर जागरूकता रैली की शुरुआत की, जो सदर बाजार, अस्पताल रोड होते हुए प्रखंड मुख्यालय तथा अनुमंडल मुख्यालय पहुंच समाप्त हुआ. इस मौके पर मिलिन चौधरी, पूर्व मुखिया रामाकांत चौधरी, मनदीप यादव, तारेश्वर चौधरी, प्रो ताजुद्दीन शामिल थे.
शराबबंदी पर चौकीदारों को मिला निर्देश : जगदीशपुर. अनुमंडल क्षेत्र में अवैध शराब पर पूर्ण अंकुश लगाने को लेकर अनुमंडल प्रशासन द्वारा क्षेत्र के चौकीदार को मौखिक रूप से कहने के बाद लिखित दिशा निर्देश भी शुक्रवार को जारी किये गये. अनुमंडल पदाधिकारी बाल मुकुंद प्रसाद ने बताया कि क्षेत्र के सभी चौकीदार को लिखित दिशा निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की भनक लगते ही समय रहते सूचना नहीं देने वाले चौकीदारों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement