Advertisement
दुर्घटनाओं में पांच मरे, कई घायल
अनियंत्रित कार से कुचल युवक की मौत गढ़हारा : बरौनी थाना अंतर्गत सड़क हादसे में मोटर साइकिल एवं एम्बेस्डर कार की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार 23 मार्च की दोपहर पिपरा देवस पंचायत के वार्ड संख्या 8 बाबा स्थान निवासी दशरथ यादव के 19 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार मोटरसाइकिल […]
अनियंत्रित कार से कुचल युवक की मौत
गढ़हारा : बरौनी थाना अंतर्गत सड़क हादसे में मोटर साइकिल एवं एम्बेस्डर कार की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार 23 मार्च की दोपहर पिपरा देवस पंचायत के वार्ड संख्या 8 बाबा स्थान निवासी दशरथ यादव के 19 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार मोटरसाइकिल से पिपरा चौक से अपने घर की ओर जा रहा था.
इसी दौरान जीरोमाइल की ओर से आ रही तेज गति से आ रही एंबेस्डर कार से एनएच 28 के पटेल चौक के पास आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में मोटरसाइकिल चालक राकेश कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार को आग हवाले कर दिया.
घटना की सूचना सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मचा गया. होली की खुशी अचानक मातम में तब्दील हो गयी. आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर को शांत कराया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement