बेगूसराय (नगर) : गूसराय नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सूबे में अव्वल दर्जे का निगम बनेगा. उक्त बातें बेगूसराय नगर निगम की पूर्व पार्षद मीना देवी ने मेयर को बधाई देते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि बेगूसराय निगम में विकास कार्य ठप पड़ा हुआ था. जनता विकास के लिए आज भी टकटकी लगाये हुए थी. कई वार्डों में विकास का कार्य आज भी ठप पड़ा हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों से पंचायत में आनेवाले वार्ड की स्थिति अत्यंत ही खराब है.
पूर्व पार्षद ने कहा कि नये मेयर के नेतृत्व में बेगूसराय नगर निगम के बंद पड़े विकास के द्वार खुल गये हैं. लोगों में उत्साह का वातावरण बना हुआ है. वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता सह फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप ने नये मेयर को बधाई देते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में बेगूसराय नगर निगम में विकास की गति तेज होगी और यह निगम राज्य में अव्वल दर्जा हासिल करेगा.