बेगूसराय (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के तेलिया पोखड़ स्थित गली में अपराधियों ने 42 वर्षीय सीताराम दास की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चार की संख्या में आये अपराधियों ने उक्त युवक को अपनी गिरफ्त में लेकर मंगलवार की देर रात में पहले मारपीट की. उसके बाद चाकू से प्रहार कर उसे मौत की नींद सुला दी.
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद मृतक के पुत्र ने चार लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रथमदृष्टया घटना का कारण भूमि विवाद सामने आ रहा है. पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.