अधूरे कार्यों को पूरा करने का निर्देश
Advertisement
मुंगेर रेल-रोड पुल का जीएम ने लिया जायजा
अधूरे कार्यों को पूरा करने का निर्देश 12 मार्च को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन साहेबपुरकमाल : मुंगेर रेल सह सड़क पुल पर 12 मार्च 2016 से रेल परिचालन प्रारंभ करने को लेकर पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक एके मित्तल ने एक पखवाड़ा के अंदर दूसरी बार पुल का उत्तरी रेल एलायमेंट एवं सब्दलपुर स्टेशन पर हो […]
12 मार्च को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
साहेबपुरकमाल : मुंगेर रेल सह सड़क पुल पर 12 मार्च 2016 से रेल परिचालन प्रारंभ करने को लेकर पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक एके मित्तल ने एक पखवाड़ा के अंदर दूसरी बार पुल का उत्तरी रेल एलायमेंट एवं सब्दलपुर स्टेशन पर हो रहे निर्माण एवं तकनीकी कार्योंं का जायजा लिया. शनिवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे जीएम की पांच बोगी वाला स्पेशल ट्रेन उमेशनगर स्टेशन की ओर से नयी रेल लाइन पर लंबी सीटी बजाते हुए सीधे सब्दलपुर स्टेशन पर आकर रूकी.
अचानक ट्रेन को रेल पटरी पर दौड़ते देख आसपास गांव के लोग भी रोमांचित हो उठे और सैकड़ों लोग ट्रेन देखने स्टेशन पर भी पहुंच गये. हालांकि रेल महाप्रबंधक विशेष सुरक्षा व्यवस्था में ट्रेन से उतर पर प्लेटफॉर्म पर हो रहे निर्माण कार्य, स्टेशन कंट्रोल रूम तथा पटरी का बारिकी से निरीक्षण किया और सिग्नल सहित अन्य अधूरे कार्य को दो चार दिनों में पूरा करने लेने का निर्देश अधिकारियों को दिया. प्लेटफॉर्म निरीक्षण के बाद जीएम सहित अन्य रेल अधिकारियों ने रेल इंजन पर बैठ कर पुल तक गये और पटरी सुदृढ़ीकरण कार्य का जायजा लेते हुए पुन: स्टेशन पर वापस आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement