Advertisement
बेगूसराय में घर में घुसी कार, किशोर की मौत
-महिला सहित आधा दर्जन लोग जख्मी, घटना के विरोध में एनएच 28 जाम बरौनी (बेगूसराय) : तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर अयोध्या चौक के निकट शनिवार की देर रात्रि में बछवाड़ा की ओर से तेज गति से जा रही कार ने ओवरटेक करने के क्रम में पहले एक टेंपो में पीछे से जबरदस्त […]
-महिला सहित आधा दर्जन लोग जख्मी, घटना के विरोध में एनएच 28 जाम
बरौनी (बेगूसराय) : तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर अयोध्या चौक के निकट शनिवार की देर रात्रि में बछवाड़ा की ओर से तेज गति से जा रही कार ने ओवरटेक करने के क्रम में पहले एक टेंपो में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी और बाद में भागने के क्रम में अनियंत्रित होकर एक झोंपड़ी में घुस गयी.
इस हादसे में लालबाबू साह के 12 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार की मौत हो गयी. वहीं शांति देवी, बोढ़न दास, जगदीश चौधरी, अभिषेक कुमार, टेंपोचालक श्याम कुमार सिंह समेत कई लोग जख्मी हो गये. इस हादसे के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए निजी अस्पताल में भरती कराया गया. दुर्घटना के बाद ऑल्टो का चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त टेंपो और कार को बरामद कर लिया है.
घटना के संबंध में तेघड़ा थाने में कांड संख्या 54/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इधर, इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बच्चे के शव के साथ एनएच 28 को घंटों जाम कर दिया. इससे आवागमन ठप रहा और लोग हलकान रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement