बरौनी : पूर्व मध्य रेल के गढ़हारा रेलवे यार्ड में खड़ी 15204 डाउन बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस की कुल 11 बोगियों से रेल प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए शातिर चोरों ने लाखों रुपये की बैटरी चोरी कर सनसनी फैला दी. उक्त बात का खुलासा सोमवार को आरपीएफ, गढ़हारा व बरौनी के अधिकारियों की जांच रिपोर्ट से हुआ है. रेल अधिकारियों द्वारा जारी जांच रिपोर्ट के अनुसार रेल में सक्रिय अज्ञात शातिर चोरों ने गढ़हारा यार्ड में खड़ी बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस की 11 बोगियों से कुल 273 बैटरी की चोरी कर ली है.
Advertisement
11 बोगियों से लाखों की बैटरियां चोरी
बरौनी : पूर्व मध्य रेल के गढ़हारा रेलवे यार्ड में खड़ी 15204 डाउन बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस की कुल 11 बोगियों से रेल प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए शातिर चोरों ने लाखों रुपये की बैटरी चोरी कर सनसनी फैला दी. उक्त बात का खुलासा सोमवार को आरपीएफ, गढ़हारा व बरौनी के अधिकारियों की जांच रिपोर्ट से हुआ […]
ज्ञात हो कि घने कोहरे और ठंड के कारण रेलवे बोर्ड के आदेश पर बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस को आठ जनवरी से 29 फरवरी तक रद्द कर दिया गया था. इस दौरान बरौनी में उक्त ट्रेन एक महीने तक खड़ी रही. ट्रेन से लाखों रुपये की बैटरी चोरी करने की घटना से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है़ घटना के संबंध में विभागीय अधिकारियों की जांच रिपोर्ट के आलोक में गढ़हारा आरपीएफ पोस्ट में अज्ञात चोरों के विरुद्ध एसएसइ विनय कुमार ने कांड संख्या 2/16 के प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घटना के संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर, गढ़हारा सुशील कुमार ने कहा कि पूर्व से गाड़ी खड़ी करने की कोई सूचना नहीं थी. गढ़हारा रेल क्षेत्र बड़ा होने के कारण इसकी सूचना दी जानी चाहिए थी कि गाड़ी कहां खड़ी की जा रही है. हालांकि रेल पुलिस और विभागीय अधिकारियों की टीम जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement