मृतक के विरुद्ध हत्या, बैंक डकैती सहित कई मामले दर्ज
Advertisement
गोली मार कर अपराधी की हत्या
मृतक के विरुद्ध हत्या, बैंक डकैती सहित कई मामले दर्ज बखरी : जिले में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है. हत्या, चोरी, डकैती जैसी घटनाओं से जिला थर्राया हुआ है. शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के सुगा तीन मुहानी पथ पर सड़क किनारे पुलिस ने एक वृद्ध की लाश बरामद किये जाने से इलाके […]
बखरी : जिले में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है. हत्या, चोरी, डकैती जैसी घटनाओं से जिला थर्राया हुआ है. शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के सुगा तीन मुहानी पथ पर सड़क किनारे पुलिस ने एक वृद्ध की लाश बरामद किये जाने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे शव को देखा.
उक्त मृतक के सिर और पीठ पर दो गोली लगी थी. छानबीन के क्रम में मृतक के पास से आइकार्ड बरामद हुआ है. इस आधार पर उसकी पहचान उपेंद्र सिंह पिता सुमो सिंह उम्र 66 वर्ष के रूप में की गयी है. वह बलिया थाने के रहटापुर का रहनेवाला बताया जा रहा है. पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि उसका अपहरण कर हत्या कर दी गयी है.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसआइ जयंत कुमार ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेजा. श्री कपूर ने बताया कि मृतक अापराधिक चरित्र का था. उसके विरुद्ध हत्या, बैंक डकैती सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं. फिलहाल वह बलिया थाना कांड संख्या 270/13 के तहत एक शिक्षक के भाई की हत्या मामले में फरार चल रहा था.
इसके अलावा लाखों में पेट्रोल पंप के मालिक की हत्या तथा रांची में हुई एक बैंक डकैती में संलिप्त था. बैंक डकैती के दौरान पूर्व में एक गोली लगी थी. पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक बड़ा बैग भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार घटना का शीघ्र उद्भेदन कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement