अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है रंगोली और चित्रकला : शेखावततसवीर 6- उद्घाटन करते अतिथितसवीर 7,- प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे आरटी राजन की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता में 275 बच्चे हुए शामिल बीहट़ बच्चों के व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास में ऐसे आयोजन मील का पत्थर साबित होगा. उक्त बातें रविवार को महात्मा गांधी उच्च विद्यालय, बीहट के प्रांगण में आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन, बरौनी द्वारा रंगकर्मी आरटी राजन स्मृति रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए बिहार ग्रामीण बैंक के चेयरमेन एसके शेखावत ने कहीं. उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है रंगोली और चित्रकला. इसमें बच्चे रंगों के द्वारा अपनी भावों को चित्रित करता है. बच्चों की शानदार प्रस्तुति से अभिभूत एसके शेखावत ने कहा कि ग्रामीण बैंक संस्था के विकास में हर संभव मदद करेगा. समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ कला हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है. जरूरत है उसे जीवन में निरंतरता के साथ शामिल किया जाये. बरौनी बीडीओ ओम राजपूत ने कहा कि हमारी अभिव्यक्ति का पहला माध्यम चित्रांकन ही था. उन्होंने कहा कि बच्चे इसी तरह लगन और मेहनत के बल पर मुकाम हासिल कर सकते हैं. मौके पर नगर पर्षद, बीहट के मुख्य पार्षद राजेश कुमार टुना ने प्रतिभागियों की तारीफ की. संस्था द्वारा आगत अतिथियों को बुके व शॉल देकर सम्मानित किया गया. वहीं अतिथियों द्वारा रंगकर्मी आरटी राजन के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. उक्त प्रतियोगिता में 275 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. रंगोली मध्य स्तर पर डीएवी एचएफसी की सादमा कुमारी, आर्या जयसवाल को संयुक्त रूप से प्रथम, डीएवी, एचएफसी के ईशु राज को द्वितीय एवं एडीफॉय के बिट्टू कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं रंगोली माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान मध्य विद्यालय, निपनियां की छात्रा स्वाति कुमारी, द्वितीय डीएवी एचएफसी की रीया राज, तृतीय स्थान महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बीहट की छात्रा मनीषा कुमार को मिला़ चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डीएवी एचएफसी छात्र सुजल राज, सेंट मैरी स्कूल का रितुल कुमार, द्वितीय स्थान डीएवीएचएफसी की मुस्कान, वर्णबाल, तृतीय स्थान डीएवी एचएफसी की छात्रा इरफाना, माध्यमिक स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम एचएफसी छात्र शुभम कुमार, तृतीय स्थान डीएवी एचएफसी प्रतियोगिताओं को आगत अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. निर्णायक प्राचीन इतिहास के विभागाध्यक्ष डॉ शैलेश कुमार सिन्हा, किशन कुमार, मनीष कुमार व अंकित कुमार थे. संस्था के अध्यक्ष शंभू साह ने स्वागत भाषण किया. संचालन संयोजक कुंदन कुमार ने किया. मौके पर रामबिलास सिंह, श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अभव्यिक्ति का सशक्त माध्यम है रंगोली और चत्रिकला : शेखावत
अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है रंगोली और चित्रकला : शेखावततसवीर 6- उद्घाटन करते अतिथितसवीर 7,- प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे आरटी राजन की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता में 275 बच्चे हुए शामिल बीहट़ बच्चों के व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास में ऐसे आयोजन मील का पत्थर साबित होगा. उक्त बातें रविवार को महात्मा गांधी उच्च विद्यालय, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement