नीमाचादंपुरा : बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित ज्योति -अवध स्मृति जिला लीग 2015-16 के लिए एनवायसीसी नीमा के खिलाड़ियों का चयन के लिए मंगलवार को ट्रायल शिविर का आयोजन किया गया. ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन करनेवाली कुल 13 सदस्यीय टीम का चयन किया गया.
टीम का चयन क्लब के अध्यक्ष सह मुखिया रामप्रकाश पासवान, उपाध्यक्ष विनोद चौधरी, संरक्षक दीपक कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ. क्लब के उपाध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि चयनित टीम में अजीत (कप्तान), बिट्टू (उपकप्तान) विरेश, राकेश, अमन, मो इरशाद, बिमलेश, रिक्की, कौशल, आनंद, वीरेंद्र, अजय एवं इमरान को जगह दी गयी है. उन्होंने बताया कि पहला मैच 14 जनवरी को होना है. चयनित खिलाड़ियों की सूची जिला क्रिकेट संघ को सौंप दी गयी है.