24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याण केंद्र में तीन दिवसीय मेला लगा

कल्याण केंद्र में तीन दिवसीय मेला लगातसवीर 18- कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथिकुटीर व लघु उद्योग को बढ़ावा देने से ही देश के विकास को नयी राह मिलेगी : शुक्लाबेगूसराय (नगर). व्यक्ति के संपूर्ण संस्कार का निर्माण समाज में ही होता है. वर्तमान परिदृश्य में समाज की महती भूमिका है. कुटीर एवं लघु उद्योग को […]

कल्याण केंद्र में तीन दिवसीय मेला लगातसवीर 18- कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथिकुटीर व लघु उद्योग को बढ़ावा देने से ही देश के विकास को नयी राह मिलेगी : शुक्लाबेगूसराय (नगर). व्यक्ति के संपूर्ण संस्कार का निर्माण समाज में ही होता है. वर्तमान परिदृश्य में समाज की महती भूमिका है. कुटीर एवं लघु उद्योग को बढ़ावा देने से ही देश के विकास को नयी राह मिलेगी. इस ओर इशारा करते हुए बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक वीके शुक्ला ने कल्याण केंद्र में शुक्रवार की शाम आयोजित फूड फेस्टिवल सह सामाजिक मेले के उद्घाटन के मौके पर ही. मौके पर जीएम एचआर एसएस राघव, जीएम टी एलएल प्रसाद, जीएम टीएस वीजे राव, डीजीएम एचआर पीके सिन्हा, डीजीएम पीएस रुद्रा, सीआइएफ के सीआइएसएफ के गौतम, गुरदीप सिंह, बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष कुमार मुन्ना व अरुण पासवान थे. इस अवसर पर कल्याण केंद्र के अध्यक्ष डीजीएम आरके झा ने सामाजिक मेला सह फूड फेस्टिवल के अस्तित्व व महत्ता पर प्रकाश डाला. आगत अतिथियों का स्वागत कल्याण केंद्र के सचिव फुलेना रजक ने किया. उक्त अवसर पर विभिन्न प्रकार के खाद्य व्यंजनों के 25 स्टॉल लगे हैं. स्टॉलों पर बच्चों एवं महिलाओं की अच्छी भीड़ देखी गयी. मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम संगीत शिक्षक रंजीत कुमार एवं संगीत कुमार के द्वारा प्रस्तुत किया गया. इस दौरान महिलाओं एवं बच्चों के बीच प्रश्नोतरी भी रखी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्याण केंद्र कार्यकारी मंडल के अशोक कुमार सिंह, साइमन मुर्मु, संजय प्रसाद सिंह, त्रिफला, ग्लोबल के प्रबंधक सुमन कुमार झा आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं. कार्यक्रम का संयोजन आलोक झा एवं उषा सिन्हा के द्वारा किया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें