27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व वसूली में लाएं तेजी

बेगूसराय (नगर) .डीएम मनोज कुमार ने कई विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य में तेजी लाने का टास्क दिया. डीएम ने शराब दुकानों का अधिक-से-अधिक निरीक्षण करने व निगम क्षेत्र में बकायेदारों को नोटिस जारी कर राजस्व वसूली अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने बखरी अनुमंडल के अपर समाहर्ता तथा अवर […]

बेगूसराय (नगर) .डीएम मनोज कुमार ने कई विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य में तेजी लाने का टास्क दिया. डीएम ने शराब दुकानों का अधिक-से-अधिक निरीक्षण करने व निगम क्षेत्र में बकायेदारों को नोटिस जारी कर राजस्व वसूली अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने बखरी अनुमंडल के अपर समाहर्ता तथा अवर निबंधक के संयुक्त प्रतिवेदन की मांग की. परिवहन विभाग में राजस्व की वसूली संतोषजनक नहीं रहने को लेकर डीएम ने अलग से टास्क दिया. वहीं, माप-तौल पदाधिकारियों को भी जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी सीओ और एसडीओ को ईंट -भट्ठा मालिकों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि उनका देय वाणिज्य कर अद्यतन है या नहीं. डीटीओ के साथ जिला खनन पदाधिकारी को भी राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत वितरण, नावों के परिचालन की भुगतान प्रक्रिया, जीआर वितरण, मवेशी क्षतिपूर्ति को 15 दिनों के अंदर निष्पादित करने का भी संबंधित पदाधिकारियों को टास्क दिया. उन्होंने अगले दो दिनों के अंदर बाढ़ के दौरान मरनेवाले सभी मृतकों के परिजनों को चेक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मटिहानी के सीओ के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया. इसमें सदर अनुमंडलाधिकारी तथा डीसीएलआर संयुक्त रू प से प्रतिवेदित करेंगे. मौके पर आरटीपीएस, जनशिकायत, संपर्क पथ, भू अभिलेख कंप्यूटरीकरण समेत अन्य मामलों की भी समीक्षा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें