नीमाचांदपुरा : थाना क्षेत्र के कुसमहौत बहियार में विगत दिनों रंगदारी मांगने व पंपसेटों को लूटने तथा मारपीट करने के मामले में थाने की पुलिस ने दो आरोपितों को दबोच लिया. पुलिस अवर निरीक्षक हरिशंकर राम के नेतृत्व में छापेमारी कर सहायक अवर निरीक्षक संजय सिंह ने आरोपित ललित यादव एवं देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में कांड संख्या 85/15 के तहत मामला दर्ज है. दोनों बलिया-पोखड़िया का रहनेवाला है. वहीं वर्ष 2009 से फरार चल रहे आरोपित अरविंद यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.