गढ़हारा : बिहार ग्रामीण बैंक की गढ़हारा शाखा समय से करीब 45 मिनटों के बाद खुलने पर शनिवार को रेलकर्मियों ने हंगामा किया. जानकारी के अनुसार बैंक खुलने के इंतजार में पूर्व से दर्जनों रेलकर्मी प्रतीक्षा कर रहे थे. लेकिन समय पर बैंक का ताला नहीं खुला. करीब 45 मिनटों तक लोग बैंककर्मियों के इंतजार में खड़े रहे.
विलंब से बैंक खुलने की वजह पूछने पर सहायक शाखा प्रबंधक ने रेलकर्मियों के साथ अभद्र टिप्पणी कर बैठे. इससे नाराज रेलकर्मियों ने हो-हंगामा शुरू कर दिया. बाद में शाखा प्रबंधक ने रेलकर्मियों को समझा-बुझा कर शांत कराया. सहायक शाखा प्रबंधक ने रेल कर्मियों ने माफी मांगी.