24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कावर जन महोत्सव का आगाज, जनगीतों की हुई प्रस्तुति

कावर जन महोत्सव का आगाज, जनगीतों की हुई प्रस्तुति तसवीर-दीप प्रज्वलित कर उदघाटन करते अतिथितसवीर-18बेगूसराय (नगर). कावर को विश्व पटल पर पर्यटनस्थल के रूप में विकसित करने की कवायद में लगे साझा प्रयास के द्वारा नव वर्ष के आगमन पर जयमंगलागढ़ में कावर जनमहोत्सव का आगाज किया गया. सरकार इस तिथि को यहां कावर महोत्सव […]

कावर जन महोत्सव का आगाज, जनगीतों की हुई प्रस्तुति तसवीर-दीप प्रज्वलित कर उदघाटन करते अतिथितसवीर-18बेगूसराय (नगर). कावर को विश्व पटल पर पर्यटनस्थल के रूप में विकसित करने की कवायद में लगे साझा प्रयास के द्वारा नव वर्ष के आगमन पर जयमंगलागढ़ में कावर जनमहोत्सव का आगाज किया गया. सरकार इस तिथि को यहां कावर महोत्सव के रूप में आयोजित करें. इसके लिए विगत कई वर्षों से साझा प्रयास द्वारा जनमहोत्सव का रू प देकर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. शुक्रवार को कार्यक्रम का आगाज सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर रामानुज शर्मा, दीनानाथ सुमित्र, लोक गायक लक्ष्मी यादव, संयोजक चैतन्य मित्र के द्वारा किया गया. उद्घाटन के बाद कवि कुंवर कन्हैया, केदारनाथ भास्कर, संजीव फिरोज, नवीन, कवियित्री शबनम सहित अन्य के द्वारा जनगीतों की प्रस्तुति की गयी. वहीं साझा प्रयास के द्वारा कावर को पर्यटन ग्राम बनाने के लिए कावर संवाद यात्रा मंझौल से जयमंगलागढ़ तक निकाली गयी. वहीं जन समर्थन के लिए साझा प्रयास के साथी अर्जुन कुमार, विनोद कुमार, राजीव कुमार, मनोज शर्मा, नीतीश शर्मा के द्वारा पंपलेट और तितली पत्रिका वितरण किया गया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक नवल किशोर पंडित के द्वारा किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें