नववर्ष को लेकर ग्रीटिंग कार्डों से सजा बाजार नीमाचांदपुरा. नववर्ष 2016 के आगमन की तैयारी में लोग जुटे हुए हैं. वहीं बाजारों में रंग-बिरंगे ग्रीटिंग कार्डों से बाजार पटा हुआ है. ग्रीटिंग कार्ड के जरिये दोस्तों, शुभचिंतकों व रिश्तेदारों को नये साल का मुबारक देने के लिए एक जनवरी अर्थात नववर्ष की बेसब्री से लोग इंतजार कर रहे हैं. नये साल में दोस्तों व शुभचिंतकों के लिए ग्रीटिंग कार्ड खरीदने के लिए बाजारों में भीड़ देखी जा रही है. इसको लेकर खासकर युवक-युवतियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. बदलते परिवेश में मोबाइल व इंटरनेट के माध्यम भी नववर्ष की शुभकामना दी जाती है. लेकिन आज की तारीख में ग्रीटिंग कार्ड का महत्ता कुछ खास होता है. इस बार में बाजार में पांच से लेकर पांच सौ रुपये का भी ग्रीटिंग कार्ड उपलब्ध कराया गया है. जानकारी के अनुसार ग्रीटिंग कार्ड में अपनी तस्वीर हो, इसके लिए डिजिटल स्टूडियों में बुकिंग करा कर कंप्यूटरराइज ग्रीटिंग बनाने की होड़ मची है. इसमें 100 से 200 रुपये का खर्च आ रहा है. वहीं शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीटिंग कार्डों की दुकानें सजी हैं. सदर प्रखंड क्षेत्र के चांदपुरा के गिफ्ट कॉर्नर के प्रोपराइटर मनीष कुमार एवं दौलत कुमार के अनुसार ग्रीटिंग कार्ड खरीदने के लिए ज्यादातर छात्र-छात्राएं पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रेम का प्रतीक दिल बना लाल ग्रीटिंग की मांग अधिक हो रही है.
BREAKING NEWS
नववर्ष को लेकर ग्रीटिंग कार्डों से सजा बाजार
नववर्ष को लेकर ग्रीटिंग कार्डों से सजा बाजार नीमाचांदपुरा. नववर्ष 2016 के आगमन की तैयारी में लोग जुटे हुए हैं. वहीं बाजारों में रंग-बिरंगे ग्रीटिंग कार्डों से बाजार पटा हुआ है. ग्रीटिंग कार्ड के जरिये दोस्तों, शुभचिंतकों व रिश्तेदारों को नये साल का मुबारक देने के लिए एक जनवरी अर्थात नववर्ष की बेसब्री से लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement