छात्र-छात्राओं ने किया प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन तसवीर5- प्रदर्शन करते बच्चेदोनों प्रतिनियुक्त शिक्षिकाओं को प्रतिनियुक्ति रद्द करने की मांग की, सीओ ने समझा-बुझा कर बच्चों को शांत करायाभगवानपुर. प्रखंड के मध्य विद्यालय, बसही की दो शिक्षिकाओं को नगरपालिका एवं डीपीओ कार्यालय में प्रतिनियुक्त एक साल पूर्व कर दिये जाने के विरोध में छात्र-छात्राओं ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना- प्रदर्शन किया. आक्रोशित बच्चों का कहना था कि मध्य विद्यालय, बसही की शिक्षिका रूपम एवं ममता कुमारी को एक वर्ष पूर्व से ही दोनों शिक्षिकाओं को विद्यालय से हटा कर जिले में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. इससे पढ़ाई बाधित हो रही है. इन बच्चों ने दोनों प्रतिनियुक्त शिक्षिकाओं को प्रतिनियुक्ति रद्द करने की मांग की है. जबकि इसके पहले एक वर्ष पूर्व ग्रामीण अभिभावकों ने इसी मांग को लेकर विद्यालय में तालाबंदी की थी. बीडीओ द्वारा एक सप्ताह में प्रतिनियोजन को रद नहीं हो सका. इसकी शिकायत डीएम से जनता दरबार में भी दे चुके हैं. मौके पर सीओ अशोक कुमार, बीइओ देवशंकर बच्चन व थानाध्यक्ष गुंजन कुमार ने बच्चों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
BREAKING NEWS
छात्र-छात्राओं ने किया प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन
छात्र-छात्राओं ने किया प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन तसवीर5- प्रदर्शन करते बच्चेदोनों प्रतिनियुक्त शिक्षिकाओं को प्रतिनियुक्ति रद्द करने की मांग की, सीओ ने समझा-बुझा कर बच्चों को शांत करायाभगवानपुर. प्रखंड के मध्य विद्यालय, बसही की दो शिक्षिकाओं को नगरपालिका एवं डीपीओ कार्यालय में प्रतिनियुक्त एक साल पूर्व कर दिये जाने के विरोध में छात्र-छात्राओं ने सोमवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement