बेगूसराय (नगर) : शहर के सदर अस्पताल के पीछे कारगिल मार्ग को पुराने स्वरूप में लाने के लिए प्रयास नगर निगम के द्वारा शुरू कर दिया गया है. ज्ञात हो कि जिला प्रशासन और आइएमए के द्वारा कारगिल कें शहीदों की याद में शहीदे कारगिल पार्क का निर्माण किया गया था. कुछ दिनों तो सब कुछ सामान्य रहा.
बाद में इस पथ पर अतिक्रमणकारियों की नजर लग गयी. नतीजा हुआ कि इस सड़क की स्थिति काफी खराब हो गयी और शहीदों के सम्मान में बनाये गये इस सड़क की दुर्दशा को लेकर उन शहीदों की आत्मा पर भी चोट पहुंचने लगी. इस खबर को प्रभात खबर के द्वारा कई बार प्रमुखता से प्रकाशित किया गया.
नतीजा हुआ कि देर से ही सही निगम प्रशासन की नींद टूटी और निगम के द्वारा इस कारगिल पथ को एक बार फिर पुराने स्वरूप में लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है. निगम के इस प्रयास की सराहना करते हुए बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ के राज्य प्रवक्ता डॉ रामरेखा, आइएमए के पूर्व सचिव व कैंसर अवेयरनेस सोसायटी, बेगूसराय के चैप्टर डॉ रतन प्रसाद ने इसके लिए निगम के मेयर संजय सिंह को बधाई दी है.