छात्रा से छेड़खानी : पीड़िता को न्याय दिलायेगा महिला आयोग पीड़िता के घर पहुंचकर राज्य महिला आयोग की टीम ने की जांचछात्रा से ली घटना की जानकारी, परिजनों को दिया आरोपित की जल्द गिरफ्तारी का भरोसातसवीर-14 जांच के बाद जानकारी देते आयोग की सदस्य.बरौनी. बरौनी में मचनला व्यवसायी मीनू कलौटिया के द्वारा नवम वर्ग की एक छात्रा से छेड़खानी का मामला तूल पकड़ लिया है. समाज में चौतरफा निंदा व सभी वर्ग के लोगों की गंभीरता को देखते हुए राज्य महिला आयोग ने शुक्रवार को पीड़िता के घर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटायी. महिला आयोग ने जांच के बाद छात्रा के परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया. इधर, मारवाड़ी समाज के लोगों ने नाबालिग से छेड़खानी की घृणित घटना पर आरोपित को अपने समाज से बाहर का रास्ता दिखाने का संकल्प व्यक्त किया है. शुक्रवार को बिहार राज्य महिला आयोग की सदस्य रीना चौधरी ने पीड़िता के घर पहुंचकर तेघड़ा में उसके परिजनों से मिलकर पूरी मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल दोषी को किसी कीमत में नहीं बख्शा जायेगा. उन्होंने कहा कि छेड़खानी कांड के अभियुक्त अमित कलौटिया उर्फ मीनू कलौटिया को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी. डीएसपी हरिशंकर कुमार ने भी पीड़िता के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को कार्रवाई का भरोसा दिया. चार दिसंबर को तेघड़ा के खाद व्यवसायी मीनू कलौटिया ने घर में घुस कर नवम वर्ग की छात्रा के साथ छेड़खानी की थी. छात्रा की शिकायत पर तेघड़ा थाना में कांड संख्या 357/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज है.
BREAKING NEWS
छात्रा से छेड़खानी : पीड़िता को न्याय दिलायेगा महिला आयोग
छात्रा से छेड़खानी : पीड़िता को न्याय दिलायेगा महिला आयोग पीड़िता के घर पहुंचकर राज्य महिला आयोग की टीम ने की जांचछात्रा से ली घटना की जानकारी, परिजनों को दिया आरोपित की जल्द गिरफ्तारी का भरोसातसवीर-14 जांच के बाद जानकारी देते आयोग की सदस्य.बरौनी. बरौनी में मचनला व्यवसायी मीनू कलौटिया के द्वारा नवम वर्ग की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement