24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरैपुरा रेलवे हॉल्ट पर यात्री सुविधाओं का टोटा

बरैपुरा रेलवे हॉल्ट पर यात्री सुविधाओं का टोटातसवीर 2 उपेक्षा का शिकार हॉल्ट.तसवीर- प्रतिक्रिया देने वाले लोगतसवीर- फोटो फोल्डरखोदाबंदपुर. छौड़ाही प्रखंड का बरैपुरा रेलवे हॉल्ट समस्याओं से घिरा है. कमतर यात्री सुविधाएं यहां पैसेंजरों को असहज बनाती हैं. समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड पर स्थित रेलवे हॉल्ट पर सुविधाएं नदारद हैं. रेलवे शेड के अभाव में यात्रियों […]

बरैपुरा रेलवे हॉल्ट पर यात्री सुविधाओं का टोटातसवीर 2 उपेक्षा का शिकार हॉल्ट.तसवीर- प्रतिक्रिया देने वाले लोगतसवीर- फोटो फोल्डरखोदाबंदपुर. छौड़ाही प्रखंड का बरैपुरा रेलवे हॉल्ट समस्याओं से घिरा है. कमतर यात्री सुविधाएं यहां पैसेंजरों को असहज बनाती हैं. समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड पर स्थित रेलवे हॉल्ट पर सुविधाएं नदारद हैं. रेलवे शेड के अभाव में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड हो गरमी, यहां यात्रियों के रूकने के लिए माकुल व्यवस्था नहीं है. पेयजल, शौचालय का सर्वथा अभाव भी महिला-पुरुष यात्रियों को टीस देती है. लखनपट्टी, मालपुर, सिहमा, सौहुरी, मटिहानी, रामपुर, एजनी, पड़ोरा, एकंबा तथा समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड के देवधा, पटसा, मंगलगढ़, दुधपुरा आदि गांव से हजारों यात्री प्रतिदिन रेलवे हॉल्ट से अपने गंतव्य के लिए आवाजाही करते हैं. लाखों रुपये प्रतिमाह राजस्व देने वाले हॉल्ट पर रेलवे अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है. मानक सुविधाएं के लिए यात्रियों को तरसने की नीयति बन गयी है. क्या कहते हैं लोगबरैपुरा रेलवे हॉल्ट पर यात्री शेड व शौचालय का निर्माण तुरंत कराया जाय. यहां आने वाले यात्रियों को परेशानी से बचाने की जवाबदेही अधिकारियों की है. झोटी सहनी, पंसस छौड़ाहीरेलवे बरैपुरा हॉल्ट की अनदेखी कर रहा है. जिसके खिलाफ आंदोलन छेड़ा जायेगा. लोगों को यात्री सुविधाओं के प्रति सजग होना चाहिए. जगदीश महतो, ग्रामीणलाखों रुपये प्रतिमाह राजस्व देने वाले इस हॉल्ट में तमाम बुनियादी सुविधा मुहैया कर पूर्ण स्टेशन का दर्जा देने की जरूरत है. लोगों को जागरूक होना चाहिए. रामरतन राम, ग्रामीणरेलवे को इलाके का पिछड़ेपन दूर करने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए. पिछड़ा बहुल इस क्षेत्र में हॉल्ट बनने से उम्मीदें बढ़ीं, लेकिन सुविधाएं नहीं मिल रही. हॉल्ट तक पहुंचने के लिए पहुंच पथ बनाया जाना चाहिए. सागर सहनी, ग्रामीण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें