खेल से हमारी संस्कृति रहती है स्वस्थ : एसडीओतसवीर2-उद्घाटन करते सदर अनुमंडल पदाधिकारीतसवीर3- खेल का प्रदर्शन करते खिलाड़ीएस के महिला कॉलेज में अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन बेगूसराय (नगर). खेल से केवल शरीर ही स्वस्थ नहीं रहता है वरन हमारी सामाजिक जीवन संस्कृति को भी स्वस्थ रखता है. खेल में एक टीम की हार होती है और एक टीम जीत दर्ज करती है. हारनेवाली टीम को भी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए. वरन प्रतियोगिता की भावना से खेलों का उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहिए. उक्त बातें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर्गत अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता 2015 का एसके महिला कॉलेज में उद्घाटन करते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार राय ने कहीं. इस मौके पर एसडीओ ने नारियल फोड़ कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस खो-खो खेल प्रतियोगिता में जिले के चार कॉलेज श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय, एसबीएसएस कॉलेज, एपीएसएम कॉलेज और आरसीएस कॉलेज, बीहट की खो-खो टीम भाग ले रही है. इस मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी समेत अन्य आगत अतिथियों का स्वागत एस के महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह ने किया. प्रथम दिन आरसीएस कॉलेज, बीहट और श्रीकृष्ण महाविद्यालय के बीच, एपीएसएम कॉलेज, बरौनी और एसबीएसएस कॉलेज, बेगूसराय और एसके महिला कॉलेज, बेगूसराय के बीच मुकाबला हुआ. फाइनल प्रतियोगिता एवं अन्य लीग मैच दो दिसंबर को आयोजित होगा. इस मौके पर खेल प्रभारी डॉ दिव्या रानी हंसदा, फुटबॉलर मणि कुमार सिंह, डॉ स्वप्ना चौधरी, खो-खो जिला सचिव यूके सिंह, अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी अंपायर श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
खेल से हमारी संस्कृति रहती है स्वस्थ : एसडीओ
खेल से हमारी संस्कृति रहती है स्वस्थ : एसडीओतसवीर2-उद्घाटन करते सदर अनुमंडल पदाधिकारीतसवीर3- खेल का प्रदर्शन करते खिलाड़ीएस के महिला कॉलेज में अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन बेगूसराय (नगर). खेल से केवल शरीर ही स्वस्थ नहीं रहता है वरन हमारी सामाजिक जीवन संस्कृति को भी स्वस्थ रखता है. खेल में एक टीम की हार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement