बेगूसराय (नगर) : सदर अस्पताल में व्यवस्था में कोई त्रुटि नहीं रहे इसके लिए अस्पताल प्रबंधन के द्वारा पूरी पैनी नजर रखी जा रही है. इसी के तहत अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आनंद कुमार शर्मा ने सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड एवं कक्ष का औचक निरीक्षण किया.
औचक निरीक्षण में बहदरपुर निवासी पंकज कुमार की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि एंबुलेंस वाले ने 28 नवंबर की रात्रि में साढ़े 10 बजे सदर अस्पताल, बेगूसराय लाने के लिए एक सौ रुपया लिया. वहीं रेणु देवी, पूजा देवी, ब्यूटी देवी ने प्रसव के दौरान रुपये लेने की शिकायत की.
इसके तहत उस वक्त कार्यरत ए ग्रेड परिचारिकाओं मीना देवी एवं रीना देवी से स्पष्टीकरण पूछा गया है और उस दिन कार्यरत ममता जिन पर मरीजों के द्वारा गंभीर आरोप लगाये गये हैं.
उन सभी ममताओं को 28 नवंबर को होनेवाले सभी प्रसव में मिलनेवाले मानदेय का भुगतान स्पष्टीकरण के साथ-साथ रोक दिया गया है. इसके अलावे उपाधीक्षक के द्वारा सिस्टर इंचार्ज को भी कड़ी हिदायत दी गयी.